टोटल सेल में बिहार ने दिल्ली को पछाड़ा! वहीं EV बिक्री में ये राज्य हैं आगे

23 Decemeber 2024

BY: Aaj Tak Auto

बीते कुछ सालों में देश में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड तेजी से बढ़ी है. केंद्र और राज्य सरकारें भी इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीदारी को प्रोत्साहित कर रही हैं. 

जिसका नतीजा है कि देश के कुछ राज्यों में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री ने रफ्तार पकड़ी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक EV सेल्स के मामले में बिहार ने दिल्ली को पछाड़ दिया है.

यहां हम देश के टॉप 10 उन राज्यों की लिस्ट लेकर आए हैं जो इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री में सबसे आगे हैं. देखें लिस्ट

केरल में अप्रैल 2019 से लेकर मार्च-24 तक कुल 37,81,393 यूनिट्स वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. जिसमें से 1,51,029 यूनिट्स इलेक्ट्रिक कारें हैं. जो कुल बिक्री का तकरीबन 3.99% है. 

10- केरल

इस दौरान मध्य प्रदेश नौवें पायदान पर है. राज्य में कुल 68,12,437 वाहनों की बिक्री हुई है. जिसमें 1,44,782 यूनिट्स इलेक्ट्रिक वाहन शामिल हैं. जो कुल बिक्री का 2.13% है.

9- मध्य प्रदेश

गुजरात में इस दौरान कुल 1,91,185 यूनिट्स इलेक्ट्रिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. जो कुल वाहन बिक्री (74,50,473 यूनिट्स) का 2.57% है.

8- गुजरात

देश की राजधानी दिल्ली में इस दौरान कुल 27,99,571 यूनिट्स वाहन बेचे गए हैं. जिसमें से 2,16,084 यूनिट्स इलेक्ट्रिक वाहन है. टोटल बिक्री में EV का शेयर 7.72% है.

7- दिल्ली

बिहार ने कुल वाहन बिक्री में दिल्ली को पछाड़ा है लेकिन EV में पीछे है. राज्य में कुल 57,63,437 यूनिट्स बेचे गए हैं. जिसमें 2,14,921 इलेक्ट्रिक वाहन शामिल हैं. कुल बिक्री में EV का शेयर 3.73% है.

6- बिहार

राजस्थान में इस दौरान कुल 64,90,725 वाहनों की बिक्री हुई है. जिसमें 2,33,503 यूनिट्स इलेक्ट्रिक वाहन शामिल हैं. कुल बिक्री में EV का शेयर 3.60% है.

5- राजस्थान

तमिलनाडु चौथे पायदान पर है. इस दौरान राज्य में कुल 84,76,042 यूनिट्स वाहन बेचे गए हैं. जिसमें 2,28,850 यूनिट्स इलेक्ट्रिक वाहन शामिल हैं, जो कुल बिक्री का 2.70% है.

4- तमिलनाडु

कर्नाटक तीसरे स्थान पर है. राज्य में इस दौरान कुल 73,15,250 वाहनों की बिक्री हुई है. जिसमें से 3,50,810 यूनिट्स इलेक्ट्रिक वाहन शामिल हैं. जो कुल बिक्री का 4.80% है.

3- कर्नाटक

महाराष्ट्र दूसरे पोजिशन पर रहा. राज्य में कुल 1,10,55,082 यूनिट्स वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. जिसमें 4,39,358 यूनिट्स इलेक्ट्रिक वाहन शामिल हैं. कुल बिक्री का 3.97% है.

2- महाराष्ट्र

उत्तर प्रदेश नंबर वन है. इस दौरान राज्य में कुल 1,53,17,699 यूनिट्स वाहनों की बिक्री हुई है. जिसमें 6,65,247 इलेक्ट्रिक वाहन शामिल हैं. जो कुल बिक्री का 4.34% है.

1- उत्तर प्रदेश

नोट: यहां पर 1 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2024 तक रजिस्टर्ड कुल इलेक्ट्रिक वाहनों का डाटा प्रस्तुत किया गया है. जो ET की रिपोर्ट पर आधारित है.