जर्मनी की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी BMW ने पिछले साल यूके और अमेरिकन मार्केट में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर BMW CE 02 को पेश किया था.
ऑटोकार की रिपोर्ट के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को इंडिया में भी लॉन्च किया जा सकता है. यदि सबकुछ सही रहा तो इसी साल ये स्कूटर इंडियन रोड पर देखने को मिलेगा.
बता दें कि, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्लेटफॉर्म भारत में ही डेवलप हुआ है, जिसे BMW ने अपने लोकल पार्टनर TVS के साथ तैयार किया है.
बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इलेक्ट्रिक मोटर से लैस इस स्कूटर को बेहद ही अनोखा लुक दिया गया है, जो कि आपको बाइक राइडिंग की फील देता है.
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया है जो कि 90 किलोमीटर तक का रेंज देने में सक्षम है.
इस मोपेड को यूरोपियन कंट्री में चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की भी जरूरत नहीं है. क्योंकि वहां के नियमों के अनुसार, ये एक लो-स्पीड व्हीकल रेंज में आती है.
BMW CE 02 का कुल वजन 119 किलोग्राम और इसकी टॉप-स्पीड 45 किलोमीटर प्रतिघंटा है, और ये स्कूटर दो बैटरी पैक के साथ आता है.
इसका डुअल बैटरी पैक 15hp की पावर जेनरेट करता है. सिंगल बैटरी पैक के मुकाबले इसका वजन 13 किलोग्राम ज्यादा है इसका कुल वजन 132 किलोग्राम है.
इसकी टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रतिघंटा है. दोनों स्कूटरों को स्टैंडर्ड चार्जर के अलावा 1.5kW के फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है.
स्टैंडर्ड चार्जर से इसे फुल चार्ज होने में तकरीबन 5 घंटे 12 मिनट का समय लगता है जबकि लो-स्पीड वर्जन को फुल चार्ज होने में 3 घंटे का समय लगता है.
डबल-लूप स्टील ट्यूबलर फ्रेम पर बेस्ड इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ट्वीन बैटरी पैक का भी विकल्प मिलता है. इसें अप-साइड-डाउन फॉर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है.
इसके अलावा 296mm का फ्रंट डिस्क, सिंगल पिस्टन कैलिपर, सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) इस स्कूटर को और भी बेहतर बनाते हैं. इसमें बेल्ट ड्राइव सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है.
BMW CE 02 में कंपनी ने एडवांस फीचर्स को शामिल किया है, इसमें की-लेस गो, LED हेडलाइट, रिवर्स गियर और 3.5 इंच का TFT डैशबोर्ड मिलता है.
इसमें ब्लूटूथ कनेक्टविटी भी दी गई है, जिसे यूजर अपने स्मार्टफोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं. ये स्कूटर दो अलग-अलग राइडिंग मोड्स के साथ आता है, जिसमें सर्फ और फ्लो शामिल है.