देखते रह जाएंगे...! आ रहा है धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, 24 जुलाई को होगा लॉन्च

23 June 2024

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. ख़ासतौर पर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेग्मेंट में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिल रही है.

यही कारण है कि, दुनिया भर के वाहन निर्माता इस सेग्मेंट में एंट्री करने की तैयारी में है. अब जर्मनी की कंपनी BMW Motorrad भारत में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है.

जानकारी के अनुसार, कंपनी आगामी 24 जुलाई को इंडियन मार्केट में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर BMW CE 04 को लॉन्च करेगी. 

आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से लैस ये देश का सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकता है. संभावना है कि, इसे तकरीबन 10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया जाएगा.

बता दें कि, BMW CE 04 का प्रोडक्शन स्थानीय बाजार में टीवीएस मोटर कंपनी द्वारा तमिलनाडु स्थित प्लांट में किया जाएगा. 

BMW CE 04 में कंपनी 15kW की क्षमता का पर्मानेंट मैग्नेट, लिक्विड-कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल कर रही है. जो 41 bhp की पावर और 61 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की ताकत का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि, आमतौर पर इतना पावर आउटपुट भारत में पहले बेची जाने वाली मारुति ऑल्टो 800 का हुआ करता था. 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 8.9 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया जा रहा है. जो सिंगल चार्ज में तकरीबन 130 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है. 

कंपनी का दावा है कि, इसकी बैटरी को महज 4 घंटे में ही फुली चार्ज किया जा सकता है. इसके अलावा फास्ट चार्जर का भी विकल्प मिलता है, जिससे इसकी बैटरी 1 घंटा 40 मिनट में चार्ज हो जाएगी.

BMW का कहना है कि, ये इलेक्ट्रिक स्कूटर महज 2.6 सेकंड में ही 0 से 50 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसकी टॉप स्पीड 120 किमी/घंटा है. 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 10.25 इंच का TFT ट्चस्क्रीन डिस्प्ले दिया जा रहा है. जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ही नेविगेशन जैसी सुविधाएं मिलती हैं. 

इसके अलावा स्कूटर में टाइप-सी USB पोर्ट, तीन अलग-अलग राइडिंग मोड्स और 15 इंच का व्हील दिया जा रहा है. 

सेफ्टी के तौर पर इसमें डायनमिक ट्रैक्शन कंट्रोल और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अगले और पिछले पहिए में 265 मिमी डिस्क ब्रेक दिया गया है.

सस्पेंशन हार्डवेयर में फ्रंट में सिंगल-ब्रिज टेलेस्कोपिक फॉर्क और पिछले हिस्से में सिंगल-साइडेड स्विंगआर्म सस्पेंशन दिया गया है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी भारत में इसकी क्या कीमत तय करती है.