BMW i Vision Dee
इस साल कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में जर्मन कार निर्माता कंपनी BMW ने एक बेहद खास इलेक्ट्रिक कार के कॉन्सेप्ट को पेश किया.
कंपनी का दावा है कि ये कार खुद-ब-खुद अपने आसपास के परिवेश के अनुसार किसी गिरगिट की तरह रंग बदलती है.
दावा है कि BMW की नई i Vision Dee न केवल रंग बदलती है बल्कि आपसे बातें भी करती है.
i Vision Dee को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार एक कमांड देने मात्र से ही 32 कलर में रंग बदल सकती है.
इतना ही नहीं बल्कि आई विजन डी 240 ई इंक ई-पेपर सेगमेंट से बना है, जिनमें से सभी को व्यक्तिगत रूप से कंट्रोल किया जा सकता है.
BMW की ये कॉन्सेप्ट कार यूएस-बेस्ड ई इंक (E Ink) कॉर्पोरेशन द्वारा विकसित की गई तकनीक का उपयोग करती है.