314Km की टॉपस्पीड... 3.1 सेकंड में रफ्तार! देश में लॉन्च हुई ये धांसू बाइक
BY: Aaj Tak Auto
BMW Motorrad ने आज भारत में अपनी नई बाइक बीएमडब्ल्यू एम 1000 आरआर को लॉन्च किया है. इस बाइक को यहां के बाजार में कम्पलीटर बिल्ट यूनिट (CBU) के तौर पर लाया जा रहा है.
कंपनी ने इस बाइक की आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी है और इसकी डिलीवरी आगामी नवंबर महीने से शुरू की जाएगी. जबरदस्त लुक और और पावरफुल इंजन से लैस इस बाइक को कुल दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है.
BMW M 1000 RR के बेस मॉडल की कीमत 49 लाख रुपये तय की गई है, जबकि ‘Competition’ बैज वाला टॉप-स्पेक वैरिएंट 55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में उपलब्ध होगा.
बेस वेरिएंट को दो पेंट स्कीम- लाइट व्हाइट और एम मोटरस्पोर्ट में उपलब्ध होगा, जबकि कॉम्पिटिशन वेरिएंट में ब्लैकस्टॉर्म मेटालिक और एम मोटरस्पोर्ट के विकल्प मिलेंगे.
कंपनी ने इस सुपरबाइक में 999cc की क्षमता का इनलाइन 4-सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 212 hp की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
BMW का दावा है कि यह सुपरबाइक महज 3.1 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है, जबकि इसकी टॉप स्पीड 314 किमी प्रति घंटे है.
फीचर्स की बात करें तो इसमें जीपीएस डेटा लॉगर और लैपट्रिगर के साथ 6.5 इंच का टीएफटी डिस्प्ले मिलता है. इसके अलावा राइडिंग मोड में 'रेन', 'रोड', 'डायनामिक' और 'रेस' शामिल हैं.
एम कॉम्पिटिशन वेरिएंट खरीदने वाले ग्राहकों को एक मिल्ड पार्ट्स पैकेज, एक मेटल स्विंगआर्म मिलेगा, जो बेस-स्पेक पैकेज की तुलना में 220 ग्राम हल्का है, और एयरो व्हील कवर समेत कई चीजों के साथ आता है.
भारतीय बाजार में बीएमडब्ल्यू एम 1000आरआर डुकाटी पैनिगेल को टक्कर देगी, जिसे हाल ही में भारत में 69.9 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की ऊंची कीमत पर लॉन्च किया गया था.