SUV जैसा दम... फीचर्स हैं कमाल! BMW ने लॉन्च की 45 लाख की बाइक

15 May 2024

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन मार्केट में परफॉर्मेंस बाइक्स का भी क्रेज बढ़ता नज़र आ रहा है. दुनिया भर की दिग्गज टू-व्हीलर कंपनियां इस सेग्मेंट में अपने नए मॉडलों को पेश करने में लगी हैं. 

अब जर्मनी की प्रमुख टू-व्हीलर कंपनी BMW Motorrad ने भारतीय बाजार में अपनी पावरफुल बाइक BMW M 1000 XR को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया है.

BMW M 1000 XR की शुरुआती कीमत 45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. तो आइये जानें बीएमडब्ल्यू की बाइक में क्या ख़ास है-

इस बाइक में कंपनी ने हाई-ग्लॉस ब्लैक पेंट स्कीम के साथ ही कार्बन फाइबर साइड पैनल्स का इस्तेमाल किया है. इसके अलावा बीएमडब्ल्यू का ख़ास 'M' डिविजन कलर पैटर्न देखने को मिलता है.

इसका लुक और डिजाइन काफी शार्प और स्पोर्टी है. इसमें इंटिग्रेटेड डे-टाइम-रनिंग लाइट्स के साथ्र स्प्लिट LED हेडलाइट्स और छोटा सा विंडस्क्रीन दिया गया है. 

इस मोटरसाइकिल में पिलन राइडर्स के लिए ग्रैब हैंडल और टाइटेनियम एग्जॉस्ट (साइलेंसर) मिलता है. स्पिलिट सीट पर 'M' की एंब्रॉयडरी किया हुआ लोगो मिलता है.

BMW M 1000 XR का इंजन काफी पावरफुल है. कंपनी ने इसमें 999 सीसी की क्षमता का इन-लाइन 4 सिलिंडर इंजन दिया है. जो 201bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

कंपनी का दावा है कि ये बाइक महज 3.2 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसकी टॉप स्पीड 278 किमी/घंटा है. 

इसमें चार ड्राइविंग मोड्स मिलते हैं, जिसमें रोड, डायनमिक, रेस और रेस प्रो शामिल है. इसके अलावा इसमें डायनमिक ट्रैक्शन कंट्रोल और व्हीली कंट्रोल की भी सुविधा मिलती है.

बाइक में 6.5 इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है. जिसमें बाइक की स्पीड, GPS, गियर पोजिशन, आरपीएम जैसी जानकारियां प्रदर्शित होती हैं. 

बाइक में लॉन्च कंट्रोल के साथ ही स्पीड लिमिटर, ब्रेक साइड असिस्ट फंक्शन जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. इसके फ्रंट में अप-साइड-डाउन (USD) फॉर्क्र और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है.

इस मोटरसाइकिल के फ्रंट में 17 इंच के 120 सेक्शन के टायर और पिछले हिस्से में 200 सेक्शन के टायर दिए गए हैं. डुअल डिस्क ब्रेक से लैस ये बाइक काफी बेहतर नज़र आती है.

BMW ने इसमें 20 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है और इसका कुल वजन 223 किलोग्राम है. इसके सीट की उंचाई 850 मिमी है.

BMW ने अपनी इस बाइक की बुकिंग देश भर में शुरू कर दी है. इसके कंपनी के अधिकृत डीलरशिप और ऑफिशियल वेबसाइट से बुक किया जा सकता है.