जर्मन वाहन निर्माता कंपनी BMW Motorrad ने इंडियन मार्केट में आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी 2 पावरफुल लिमिटेड एडिशन बाइक्स लॉन्च की है.
इनके नाम R nineT 100 Years और R 18 100 Years हैं. इन बाइक्स की कीमत क्रमश: 24 लाख रुपये और 25.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
कंपनी का कहना है कि इच्छुक ग्राहक इसे कंपनी के अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते हैं. दरअसल, BMW Motorrad अपनी 100वीं वर्षगांठ मना रहा है.
इसी खुशी में कंपनी ने अपने दो हेरिटेज बाइक्स, R NineT रोडस्टर और बड़े बॉक्सर इंजन वाले R 18 क्रूजर के 100 ईयर लिमिटेड एडिशन मॉडल को लॉन्च किया है.
कंपनी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि जिस वर्ष बीएमडब्ल्यू मोटरराड की स्थापना की गई थी, उस वर्ष को ध्यान में रखते हुए, दोनों मॉडल 1923 यूनिट्स तक ही सीमित किए गए हैं.
BMW Motorrad की स्थापना 1923 में की गई थी. कंपनी ने 20वीं शताब्दी की शुरुआत में और प्रथम विश्व युद्ध के दौरान एक विमान इंजन निर्माता के रूप में शुरुआत की थी.
बीएमडब्ल्यू ने 1923 में अपनी पहली मोटरसाइकिल R32 का निर्माण किया, जिसमें एक फ्लैट-ट्विन बॉक्सर इंजन गया था. दोनों बाइकों की खूबियां जानने के लिए नीचे क्लिक कीजिए.