दरवाजे में दबी उंगली, कार कंपनी को देना पड़ा 16 करोड़ रुपये का हर्जाना!

11 July 2024

BY: Aaj Tak Auto

जर्मन कार निर्माता कंपनी BMW को कोर्ट ने अपने ग्राहक को 1.9 मिलियन अमेरिकी डॉलर (तकरीबन 15.86 करोड़ रुपये) का भुगतान करने का आदेश दिया है. 

दरअसल, BMW पर आरोप था कि उनकी कार X5 के दरवाजे में आई खराबी के चलते कार मालिक ने अपना अंगूठा खो दिया. 

यह घटना जुलाई 2016 में हुई थी. जब न्यूयॉर्क के रहने वाले सॉफ़्टवेयर इंजीनियर गॉडविन बोटेंग अपनी BMW X5 के ड्राइवर साइड के दरवाज़े के किनारे पर अपना हाथ टिकाए हुए थें.

इस कार में कंपनी ने सॉफ्ट क्लोज डोर दिया है. जिसे इस तरह से डिज़ाइन किया जाता है कि किसी भी ऑब्जेक्ट को सेंस कर ये दरवाजे क्लोज नहीं होते हैं. 

लेकिन गॉडविन बोटेंग का कहना है कि, उनकी कार के दरवाजों में कुछ तकनीकी खामी थी. जिसके चलते सॉफ्ट क्लोज डोर सिस्टम काम नहीं किया और उनका अंगुठा कट गया. 

रिपोर्ट के अनुसार, गॉडविन बोटेंग अपना दाहिना हाथ BMW X5 के किनारे पर टिकाए हुए थे. घटना के समय दरवाजा इतनी तेजी से बंद हुआ कि उन्हें हाथ हटाने का समय नहीं मिला.

दरवाजा इतनी तेज़ी से बंद कि उनके दाहिने अंगूठे का उपरी सिरा पूरी तरह से कट गया. अस्पताल पहुँचने के बावजूद, उस हिस्से को फिर से जोड़ा नहीं जा सका.

8 साल की लंबी कानूनी लड़ाई आखिरकार रंग लाई. जूरी ने BMW को हर्जाने के लिए उत्तरदायी पाया. हालांकि कंपनी की जांच में दरवाजे में किसी तरह की कोई खामी सामने नहीं आई थी.

अदालत ने BMW को कार मालिक को हर्जाने के तौर पर 1.9 मिलियन अमेरिकी डॉलर (158,641,083 रुपये) की भारी रकम चुकाने का आदेश दिया है. 

बता दें कि, बोएटेंग ने दावा किया था उनका अंगुठा कट जाने के चलते सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर उनका काम प्रभावित होगा और इससे उन्हें सालाना 250,000 डॉलर (2.08 करोड़ रुपये) की आय का नुकसान हो सकता है. 

वहीं जर्मन कार कंपनी ने तर्क दिया कि, कार मैनुअल में दरवाजे और फ्रेम के बीच शरीर का कोई भी अंग रखने के खिलाफ सख्त चेतावनी दी गई है, लेकिन फिर भी जूरी ने बोएटेंग के पक्ष में फैसला सुनाया 

अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि बीएमडब्ल्यू अदालत के फैसले के खिलाफ अपील करने के लिए इस लड़ाई को आगे ले जाएगा या नहीं.