कार वाले फीचर्स के साथ लॉन्च हुई ये बाइक! कीमत है इतनी

By: Aajtak Auto

BMW Motorrad ने अपनी नई मोटरसाइकिल बीएमडब्ल्यू R18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल को लॉन्च किया है.

R18 सीरीज के इस नए वेरिएंट में कंपनी ने पावरफुल इंजन के साथ ही कई एडवांस फीचर्स को भी शामिल किया है.

आकर्षक लुक से सजी इस बाइक की कीमत 31.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. 

इसमें कंपनी ने 1,802cc की क्षमता का एयर और ऑयल कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 91hp की पावर और 158Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

इसलिए इसमें एक बड़ा विंडस्क्रीन, विंड डिफ्लेक्टर्स, बॉडी कलर्ड पैनियर्स और एक टॉपबॉक्स के साथ एक बड़ा हैंडलबार-माउंटेड फेयरिंग मिलता है. 

इसमें अपडेटेड इंस्ट्रूमेंटेशन दिया गया है, जिसमें चार सर्कुलर एनालॉग गेज और 10.25 इंच की टीएफटी स्क्रीन शामिल है.

इसमें एक्टिव क्रूज़ कंट्रोल (ACC) शामिल है - जो कि रडार सेंसर का उपयोग करके इसके सामने वाहनों के अनुसार गति को एड्जेस्ट करता है.

इसके अलावा ऑटोमेटिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, डायनमिक इंजन ब्रेक कंट्रोल, हिल-स्टार्ट कंट्रोल, कीलेस राइड और एडॉप्टिव LED हेडलैंप इस बाइक को और भी बेहतर बनाते हैं.

R18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल में मॉर्शल के 6 स्पीकर और एक सबवूफर के साथ मार्शल गोल्ड सीरीज़ स्टेज 2 साउंड सिस्टम भी दिया गया है. 

ये बाइक कुल पांच रंगों में उपलब्ध है और कंपनी इस बाइक के साथ 3 साल की वारंटी दे रही है.