16 July 2024
BY: Aaj Tak Auto
चलती कार का अचानक से फ्यूल खत्म हो जाए तो आप क्या करेंगे. जाहिर है कि आप अपनी कार को सड़क किनारे लगाकर फ्यूल का इंतजाम करेंगे.
लेकिन कार को साइड कर लेना ही काफी नहीं है. बीच सड़क कार के बंद हो जाने के चलते आपका चालान भी कट सकता है. ऐसा ही एक मामला बेंगलुरु में देखने को मिला है.
जहां BMW की लग्ज़री स्पोर्ट कार का इसलिए चालान काट दिया गया क्योंकि उसका फ्यूल खत्म हो गया था. जिसके चलते कार बीच सड़क पर बंद हो गई थी.
ACP ट्रैफिक नार्थ-ईस्ट बेंगलुरु के आधिकारिक 'X' हैंडल से इस कार की तस्वीर पोस्ट की गई है. पोस्ट में कहा गया है कि, "ईंधन खत्म....हेब्बल में यातायात बाधित करने के लिए मामला दर्ज."
बताया जा रहा है कि, BMW Z4 स्पोर्ट कार का पेट्रोल खत्म हो गया था जिससे कार बीच सड़क खड़ी हो गई थी. जिसके चलते ट्रैफिक प्रभावित हो रहा था और इसी वजह से चालान कटा है.
बता दें कि, हेब्बल बेंगलुरु के व्यस्त इलाकों में से एक है. यहां पर हर वक्त भारी यातायात का आवागमन होता है. साथ ही ये इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जोड़ने वाला एक मेजर जंक्शन भी है.
IPC की धारा 283 के अनुसार, यातायात में बाधा डालने के लिए पुलिस जुर्माना लगा सकती है, खासकर व्यस्त सड़क पर. ऐसे मामले में वाहन मालिक को अदालत में भी पेश किया जा सकता है.
नियम के अनुसार, इस स्थिति में ट्रैफिक पुलिस 10,000 रुपये तक का जुर्माना भी लगा सकती है. आमतौर पर इस नियम का इस्तेमाल नहीं किया जाता है लेकिन जरूरत पड़ने पर ट्रैफ़िक अधिकारी इसे लागू कर सकते हैं.
इसलिए यह वाहन चालक की जिम्मेदारी है कि जब वो हाई ट्रैफिक एरिया से यात्रा कर रहे हों तो वाहन में फ्यूल की पर्याप्त मात्रा सुनिश्चित करें. पुलिस इस तरह की लापरवाही के लिए मामला भी दर्ज कर सकती है.
गौरतलब हो कि, BMW Z4 एक टू-सीटर लग्ज़री स्पोर्ट कार है. जिसकी शुरुआती कीमत 90.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है.