22 February 2024
BY: Aaj Tak Auto
बीते कुछ दिनों से इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमत में भयंकर गिरावट देखने को मिल रही है. पहले OLA-Ather ने अपने स्कूटरों के दाम घटाए अब एक और कंपनी ने मैसिव प्राइस कट किया है.
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी बाउंस इन्फिनिटी (Bounce Infinity) ने अपने इकलौते इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में पूरे 24,000 रुपये तक की कटौती की है.
कंपनी ने Infinity E1+ इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज की कीमत में 21 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की है, हालांकि ये ऑफर लिमिटेड पीरियड के लिए है.
कंपनी का कहना है कि, अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 89,999 रुपये से शुरू होती है जो कि इस कटौती से पहले 1.13 लाख रुपये थी.
Bounce Infinity के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ग्राहक 31 मार्च 2024 तक इस नई कीमत पर खरीद सकते हैं, इसे कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट से महज 499 रुपये में बुक किया जा सकता है.
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 2.5kW की क्षमता का बैटरी पैक दिया है, जो कि सिंगल चार्ज में स्कूटर को तकरीबन 100 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है.
फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सामान्य घरेलू सॉकेट से कनेक्ट महज 40 मिनट में ही 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.
इसमें 12 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज, USB चार्जिंग पोर्ट, LED लाइटिंग, टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन, रिजेनरेटिंग ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
इसकी टॉप स्पीड 65 किलोमीटर प्रतिघंटा है और ये स्कूटर महज 8 सेकंड में ही 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.