5 November 2024
BY: Aaj Tak Auto
ब्रिटेन की लग्ज़री स्पोर्ट कार कंपनी LOTUS ने पिछले साल नवंबर में भारतीय बाजार में अपना पहला कदम रखा था.
इंडिया में एंट्री के साथ ही कंपनी ने भारत में अपनी पहली कार के तौर पर Lotus Eletre को लॉन्च किया था.
2.55 करोड़ रुपये शुरुआती कीमत वाली इस इलेक्ट्रिक कार ने बाजार में आते ही खूब सुर्खियां बटोरी थी. अब कंपनी भारत में अपना पहला शोरूम शुरू करने जा रही है.
ऑटोकार की रिपोर्ट के अनुसार लोटस का इंडिया में पहला शोरूम देश की राजधानी दिल्ली में तैयार हो रहे वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (WTC) में शुरू किया जाएगा.
कंपनी दुनिया भर में अपने अन्य शोरूम की ही तरह दिल्ली के शोरूम को भी डिज़ाइन कर रही है.
इस शोरूम में कारों को डिस्प्ले करने के अलावा कस्टमाइजेशन के लिए अलग स्पेस मिलेगा. जहां ग्राहक अपने पसंद के अनुसार कारों को कस्टमाइज करा सकेंगे.
भारतीय बाजार में दिल्ली बेस्ड एक्सक्लूसिव मोटर्स के पास लोटस की कारों को रिटेल करने की जिम्मेदारी है. जो कि बेंटले के भी आधिकारिक डिस्ट्रीब्यूटर हैं.
फिलहाल इंडियन मार्केट में कंपनी के पोर्टफोलियो में केवल एक मॉडल Lotus Eletre ही मौजूद है. लेकिन आने वाले समय में कुछ और कारों को यहां लॉन्च किया जाएगा.
Lotus Eletre दो अलग-अलग पावरट्रेन में आती है. Eletre और Eletre S में कंपनी ने 603hp का डुअल-मोटर सिस्टम दिया है वहीं Eletre R में 905hp का डुअल-मोटर सेटअप मिलता है.
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के सभी वेरिएंट्स में 112 kWh की क्षमता का बैटरी पैक इस्तेमाल किया गया है, लेकिन ये भिन्न ड्राइविंग रेंज के साथ आते हैं.
Eletre और Eletre S सिंगल चार्ज में 600 किमी की रेंज देती है. वहीं Eletre R एक बार फुल चार्ज करने पर 490 किमी तक का ड्राइविंग रेंज देती है.
Eletre और Eletre S वेरिएंट 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में 4.5 सेकंड का समय लेती है, जबकि Eletre R ये रफ्तार पकड़ने में महज 2.95 सेकंड का समय लेती है.
कंपनी का कहना है कि, Eletre R दुनिया की सबसे फास्ट प्रोडक्शन इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसकी टॉप स्पीड 285 किमी/घंटा है.