125 से लेकर 1200 CC, हर सेग्मेंट में मचेगा तहलका! भारत आ रही है नई बाइक कंपनी

25 April 2024

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन ऑटो सेक्टर तेजी से ग्रोथ कर रहा है. यही कारण है कि दुनिया भर के वाहन निर्माताओं की नजरें भारतीय बाजार पर आ गड़ी हैं. 

अब एक और ऑस्ट्रियन टू-व्हीलर कंपनी Brixton Motorcycles भारत की तरफ रूख कर रही है. कंपनी जल्द ही बाजार में अपने दोपहिया वाहनों की पहली खेप लॉन्च करेगी.

Brixton ने भारतीय बाजार में अपने ऑपरेशन के लिए KAW मोटर्स के साथ पार्टनरशिप की है. जानकारी के अनुसार कंपनी शुरुआत में 4 नए मोटरसाइकिलों को लॉन्च करेगी.

Brixton अपने मोटरसाइकिलों का निर्माण महाराष्ट्र के कोल्हापुर स्थित प्लांट में करेगी. कंपनी के पोर्टफोलियो में 125 सीसी से लेकर 1200 सीसी इंजन क्षमता वाली बाइक्स हैं.

हालांकि अभी यह कन्फर्म नहीं हो सका है कि, शुरुआत में कंपनी किस मॉडल को पेश करेगी. लेकिन कैफे रेसर, स्क्रैंबलर, क्लॉसिक और नियो-रेट्रो सेग्मेंट की कई बाइक्स हैं जिन्हें पेश किया जा सकता है.

फिलहाल कंपनी अपने डीलरशिप नेटवर्क विस्तार में लगी हैं. इस साल के अंत तक देश भर में 15 डीलरशिप और अगले साल तक 50 डीलरशिप का लक्ष्य लेकर चल रही है.

जिस तरह से Brixton का व्हीकल पोर्टफोलियो है उस हिसाब से ये कंपनी इंडियन मार्केट में रॉयल एनफील्ड, हीरो मोटोकॉर्प, जावा, केटीएम और बजाज जैसे प्रमुख ब्रांड्स को टक्कर देगी.