1 अप्रैल 2023 को देश में नए रियल ड्राइविंग इमिशन नॉर्म्स (RDE) या यूं कहें कि BS6 फेज़-2 को लागू कर दिया गया.
नया नियम वाहनों से होने वाले प्रदूषण की निगरानी करने के लिए लागू किया गया है, लेकिन इसका गहरा असर ऑटो सेक्टर और आम लोगों की जेब पर भी पढ़ रहा है.
नए नियमों के चलते जहां वाहन निर्माताओं को गाड़ियों को अपडेट करना पड़ा है वहीं कारों की कीमत में भी इजाफा हुआ . जानें कौन कारें महंगी हुईंं.
मारुति के मुताबिक, मॉडल की कीमत में अनुमानित 0.8% की बढ़ोतरी की गई है और इसकी गणना दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमतों के आधार पर की जाएगी.
Creta के पेट्रोल वेरिएंट में तकरीबन 3,000 रुपये और डीजल में 7,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. Alcazar, Venue, Tucson भी महंगी हुई हैं.
अमेज की कीमतों में 12,000 रुपये तक की बढ़ोतरी किए जाने का फैसला किया गया है. हालांकि वैरिएंट के आधार पर मूल्य वृद्धि अलग-अलग होगी.
टाटा ने ऐलान किया था कि आगामी 1 अप्रैल, 2023 से वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में 5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की जाएगी.
अक्टूबर 2022 से महिंद्रा ने स्कॉर्पियो एन, स्कॉर्पियो क्लासिक के साथ-साथ नए लॉन्च किए गए महिंद्रा थार 2डब्ल्यूडी की कीमतों में बढ़ोतरी की.
इसी तरह एमजी पिछले सितंबर से हेक्टर, हेक्टर प्लस और एस्टोर की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी कर रही है. डिटेल्ड खबर नीचे पढ़ें.