650Km रेंज... 15 मिनट में चार्ज! एक साथ 200 लोगों को डिलीवर हुई ये इलेक्ट्रिक कार

28 May 2024

BY: Aaj Tak Auto

चीन की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी बिल्ड योर ड्रीम (BYD) ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक सेडान कार BYD Seal को लॉन्च  किया था.

दो महीने पहले कंपनी ने इसकी ऑफिशियल बुकिंग शुरू की थी. जिसके बाद कंपनी ने अपने बयान में कहा कि अब तक इसके 1,000 यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है. 

अब कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी शुरू की है. इस डिलीवरी को और भव्य बनाने के लिए कंपनी ने एक दिन में ही देश भर में 200 यूनिट्स की डिलीवरी की है.

BYD Seal को दिल्ली दिल्ली एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और कोच्चि सहित कई शहरों में एक मेगा डिलीवरी इवेंट के दौरान ग्राहकों को सौंपा गया.

बता दें कि, कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को 5 मार्च 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. इस कार की शुरुआती कीमत 41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

ये कार तीन अलग-अलग वेरिएंट्स डायनमिक, प्रीमियम और परफॉर्मेंस में आती है. इस कार को कंपनी ने दो बैटरी पैक (61.44kWh और 82.56kWh) के साथ पेश किया है.

कंपनी का दावा है कि, BYD Seal सिंगल चार्ज में 650 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है. इसकी बैटरी महज 15 मिनट में इतनी चार्ज हो जाती है कि आपको 200 किमी की ड्राइव मिलती है.

BYD के अनुसार इसकी बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में महज 45 मिनट का समय लगता है. इसकी स्पीड भी कमाल है. ये कार महज 3.8 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ती है.