10 एयरबैग... 650Km रेंज! इस इलेक्ट्रिक कार पर पूरे 2.5 लाख की छूट

18 October 2024

BY: Aaj Tak Auto

चीनी कार निर्माता कंपनी बिल्ड योर ड्रीम (BYD) ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई 7-सीटर इलेक्ट्रिक कार BYD eMAX 7 को लॉन्च किया था. 

अब कंपनी इस त्योहारी सीजन के मौके पर अपनी लग्ज़री इलेक्ट्रिक सेडान कार BYD Seal पर पूरे 2.5 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स ऑफर कर रहा है.

कंपनी के इस ऑफर में 3 साल का सर्विस और मेंटनेंस पैकेज भी शामिल है. इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप नजदीकी डीलरशिप पर विजिट कर सकते हैं. 

जहां तक BYD Seal की बात है तो दो अलग-अलग बैटरी पैक में उपलब्ध इस कार की शुरुआती कीमत 41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

इसकी लंबाई 4,800 मिमी, चौड़ाई 1,875 मिमी और उंचाई 1,460 मिमी है. इसमें कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं जो इसे एक बेहतर इलेक्ट्रिक सेडान बनाते हैं.

इसमें कूप-जैसी ऑल-ग्लास रूफ, फ्लश-फिटिंग दरवाज़े के हैंडल, बूमरैंग-शेप के LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स, स्वेप्ट बैक LED हेडलैम्प्स और बंपर पर पूरी चौड़ाई तक फैले हुए LED लाइट्स दिए गए हैं. 

पीछे की तरफ लाइट बार. के साथ ही 19 इंच के अलॉय व्हील भी दिए गए हैं. ये कार कुल चार रंगों आर्कटिक ब्लू, ऑरोरा व्हाइट, अटलांटिस ग्रे और कॉसमॉस ब्लैक में आती है.

BYD सील को सेंटर कंसोल में रोटेटिंग 15.6 इंच का इंफोटेनमेंट मिलता है, जिसमें ड्राइवर को 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हेड-अप डिस्प्ले भी दिया गया है. 

सेंटर कंसोल में एक क्रिस्टल टॉगल ड्राइव सेलेक्टर और हॉट विंडस्क्रीन, ऑडियो सिस्टम के लिए वॉल्यूम कंट्रोल के साथ-साथ दो वायरलेस चार्जिंग पैड दिए गए हैं. 

पीछे की सीटों में 60:40 स्प्लिट-फोल्डिंग फ़ंक्शन के साथ एक पावर्ड टेलगेट है, और अतिरिक्त स्टोरेज के लिए 50-लीटर फ्रंक (फ्रंट बोनट में स्टोरेज स्पेस) भी है.

इसमें मेमोरी के साथ 8-वे इलेक्ट्रॉनिकली एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, डुअल-ज़ोन AC, हीटेड और कूल्ड फ्रंट सीटें मिलती हैं.

इसके अलावा 10 एयरबैग, हिल होल्ड के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ऑटोमेटिक वाइपर, एक 360- डिग्री कैमरा के साथ एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) टेक्नोलॉजी दी गई है. 

कंपनी ने इस को अलग-अलग बैटरी पैक के साथ ही भिन्न ड्राइविंग स्टाइल रियल व्हील ड्राइव (RWD) और ऑल व्हील ड्राइव (AWD) में पेश किया है.

इसके लोअर वेरिएंट में 61.44kWh और हायर वेरिएंट में 82.56kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है. 

छोटा बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 580 किमी तक की रेंज देता है. वहीं हायर वेरिएंट सिंगल चार्ज में 650 किलोमीटर तक का रेंज देता है.