570Km रेंज... 37 मिनट में चार्ज! 5 मार्च को लॉन्च होगी ये धांसू इलेक्ट्रिक कार

25 February 2024

BY: Aaj Tak Auto

चीनी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी बिल्ड योर ड्रीम (BYD) इंडियन मार्केट में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को और मजबूत करने की तैयारी में है.

ऑटोकार की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी नए इलेक्ट्रिक मॉडल BYD Seal को आगामी 5 मार्च को लॉन्च कर सकती है. 

इसके पहले भी इस इलेक्ट्रिक सेडान कार को अलग-अलग मौकों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. कुछ डीलरशिप द्वारा इस कार की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है.

BYD Seal इलेक्ट्रिक सेडान कई मायनो में बेहद ही ख़ास है, ग्लोबल मार्केट में ये कार दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है. 

एक वेरिंएट में कंपनी 61.4kWh की बैटरी देती है जो 570 किमी ड्राइविंग रेंज के साथ आता है. BYD Seal के हायर वेरिएंट में 82.5kWh की बैटरी दी गई है जो 700 किमी (WLTP) की रेंज देती है. 

ऐसा माना जा रहा है कि, कंपनी बड़े बैटरी पैक वाले वेरिएंट को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर सकती है. 

इसमें डुअल मोटर सेटअप मिलता है जो कि दोनों एक्सल पर लगाए गए हैं. इसका मोटर 230hp की पावर और 360Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

बताया जा रहा है कि, ये कार महज 5.9 सेकंड में ही 0 ये 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.

तकरीबन 2.2 टन वजनी इस कार की टॉप स्पीड 180 किमी प्रतिघंटा है. इसकी लंबाई 4,800 मिमी, चौड़ाई 1,875 मिमी, उंचाई 1,460 मिमी और इसमें 400 लीटर बूट स्पेस मिलता है. 

बैटरी को अन्य BYD कारों की तरह BYD की पेटेंट ब्लेड तकनीक से लैस किया गया है, और यह 150kW तक की स्पीड से चार्ज करने में सक्षम है.

ये बैटरी फास्ट चार्जर से महज 37 मिनट में 10-80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है. इसके अलावा नियमित 11kW AC चार्जर का उपयोग करने पर, इसे 0-100 प्रतिशत तक चार्ज होने में 8.6 घंटे लगते हैं. 

हालांकि ये स्पेक्स एंट्री-लेवल RWD वेरिएंट के हैं, सूत्रों का कहना है कि डुअल-मोटर, 530hp और 520km की दावा की गई रेंज वाला AWD वेरिएंट भी ऑफर पर हो सकता है. 

डुअल मोटर वेरिएंट सिंगल चार्ज में 700 किमी का रेंज देती है. हालांकि इस बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है कि, कंपनी ऑल-व्हील-ड्राइव वेरिएंट को पेश करेगी या नहीं.