29 February 2024
BY: Aaj Tak Auto
चीनी इलेक्ट्रिक कार कंपनी बिल्ड योर ड्रीम (BYD) ने आधिकारिक तौर पर अपनी नई इलेक्ट्रिक सेडान कार BYD Seal की बुकिंग शुरू कर दी है.
हालांकि, कंपनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि, बुकिंग अमाउंट क्या तय किया गया है. कंपनी इस कार को आगामी 5 मार्च को लॉन्च करने जा रही है.
BYD ऑफिशियली यूरोपियन फुटबॉल चैंपियनशिप (UEFA EURO 2024) की ई-मोबिलिटी पार्टनर बनी है और ऐसे में वो ग्राहकों को इस मैच को देखने का मौका भी दे रही है.
कंपनी ने अपने विज्ञप्ति में कहा कि, 30 अप्रैल, 2024 तक BYD SEAL बुक करने वाले ग्राहकों को BYD इंडिया द्वारा आयोजित एक विशेष योजना में भाग लेने का अवसर मिलेगा.
सीमित संख्या में विजेताओं को UEFA मैच टिकट और भारत से मैच वेन्यू तक राउंड-ट्रिप फ्लाइट टिकट प्राप्त करने के लिए चुना जाएगा.
विजेताओं के संबंध में जानकारी और अन्य डिटेल्स मई 2024 में BYD के आधिकारिक सोशल मीडिया और आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे.
BYD Seal में कंपनी 82.5kWh की बैटरी दे रही है जो रियल व्हील ड्राइव पर बेस्ड है. इसका मोटर 230hp की पावर और 360Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
सिंगल चार्ज में ये सेडान कार 570 किमी तक का ड्राइविंग रेंज देती है, जो कि WLTP से प्रमाणित है. 150kW के चार्जर से इसकी बैटरी महज 37 मिनट में 10-80% तक चार्ज हो जाती है.
वहीं 11kW के चार्जर से इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में तकरीबन 8.6 घंटे का समय लगता है. ये कार महज 5.9 सेकंड में ही 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.
हालांकि लॉन्च से पहले इस कार की कीमत के बारे में कुछ भी कहना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत तकरीबन 45 से 50 लाख रुपये के आसपास हो सकती है.
बता दें कि, बीते साल ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) के दौरान कंपनी ने इस कार को शोकेस किया था.