500KM रेंज... 24 मिनट में चार्ज! आ रही है धांसू फैमिली इलेक्ट्रिक कार

7 January 2025

BY: Aaj Tak Auto

चीनी कार निर्माता कंपनी बिल्ड योर ड्रीम (BYD) भारतीय बाजार में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को एक बड़ा अपडेट देने की तैयारी में है. 

कंपनी इस महीने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार BYD Sealion 7 को पेश करने का ऐलान किया है. 

5 सीटों वाली ये इलेक्ट्रिक एसयूवी तकरीबन 4.8 मीटर लंबी है. साइज में बड़ी होने के नाते कार के भीतर बेहतर स्पेस मिलेगा. 

BYD Sealion 7 ग्लोबल मार्केट में पहले से मौजूद है. E-Max 7, Atto 3 और Seal के बाद इंडियन मार्केट में ये कंपनी की चौथी इलेक्ट्रिक कार है.

ग्लोबल मार्केट में ये कार अलग-अलग बैटरी पैक के साथ आती है. जिसमें 82.5 kWh और 91.3 kWh शामिल है. 

कंपनी का दावा है कि इसका रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट 482 किमी, फोर व्हील ड्राइव वेरिएंट 455 किमी और टॉप वेरिएंट 500 किमी का ड्राइविंग रेंज देता है.

पिक-अप के मामले में भी ये इलेक्ट्रिक कार बेहद शानदार है. ये कार महज 4.5 सेकंड में ही 0 से 100 किमी प्रतिघंटा की रफ़्तार पकड़ सकती है. इसकी टॉप स्पीड 215 किमी/घंटा है.

स्पेस के मामले में भी ये कार जबरदस्त है. इसमें 520 लीटर का बूट-स्पेस मिलता है जिसे पिछली सीट को फोल्ड कर 1,789 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है. 

कंपनी का कहना है कि इसकी डिग्गी में 28 इंच का एक सूटकेस, 24 इंच का एक मीडियम सूटकेटस और 20 इंच के 4 सूटकेस को बिना किसी परेशानी के रखा जा सकता है.

इसमें 15.6 इंच का रोटेटिंग टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम भी दिया जा रहा है. जिसे यूजर अपने जरूरत के अनुसार होरिजॉन्टल या वर्टिकल रोटेट कर सकते हैं.

इसमें वेंटिलेटेड-हीटेड फ्रंट सीट, हीटेड रियर और इलेक्ट्रिक लम्बर के साथ लेग सपोर्ट भी दिया जा रहा है. इसके अलावा एडजस्टेबल ड्राइवर सीट इसके केबिन को आरामदायक बनाता है.

कंपनी इसमें इलेक्ट्रिक सनशेड के साथ पैनोरमिक सनरूफ भी दे रही है. जो आगे से लेकर पूरा पीछे तक खुलता है. इससे केबिन और शानदार दिखता है.

इस कार की बैटरी DC फास्ट चार्जर से महज 24 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है.