1000Km रेंज... 18 मिनट में चार्ज! पेश हुई पानी में तैरने वाली इलेक्ट्रिक SUV

17 October 2024

BY: Ashwin Satyadev

इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड के साथ ही दुनिया भर के ऑटोमोबाइल इंजीनियर नित नए प्रयोगों में लगे हुए हैं. 

अब चीन की कंपनी बिल्ड योर ड्रीम (BYD) ने अपने प्रीमियम ब्रांड यांगवैंग (YangWang) के अन्तर्गत एक बेहद ही शानदार इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश किया है. 

कंपनी ने फ्रांस में चल रहे पेरिस मोटर शो में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी YangWang U8 को उतारा है. जो पानी में भी तैरते हुए चल सकती है.

कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी पानी के भीतर 1 मीटर से लेकर 1.4 मीटर तक डूब कर भी बिना रूके आगे बढ़ सकती है. 

 इस एसयूवी के किनारों पर कैमरा भी लगा है जो कि आपको पूरी जानकारी केबिन में लगे डिस्प्ले पर देता रहता है. 

कंपनी ने इसे स्मार्ट ई-4 प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया है, जो कि इसके चारों पहियों में अलग-अलग टॉर्क वेक्टरिंग कंट्रोल की सुविधा देते हैं. यानी कि इसके चारों पहिए अपने जगह पर ही सराउंड में मूव कर सकते हैं. 

YangWang U8 की ख़ास बात ये भी है कि, इसे पार्किंग मोड में एक जगह पर चारों तरह घुमाया जा सकता है. देखने में ये ठीक वैसा ही लगता है जैसे कि आप किसी टेबल पर रखते कप को चारों तरफ घुमाते हैं. 

जबरदस्त फीचर्स से लैस इस एसयूवी में कंपनी ने इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ ही 2.0 लीटर की क्षमता का टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन का भी इस्तेमाल किया है. जो कि इसके लिए एक रेंज एक्सटेंडर का काम करता है. 

इस एसयूवी में 49kWh की क्षमता का बैटरी पैक और साथ ही 75 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है. कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी 1000 किलोमीटर तक का रेंज देती है. 

कंपनी का दावा है कि, इसकी बैटरी को 30 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में महज 18 मिनट का समय लगता है.

इसके दरवाजों और अन्य एक्जिट प्वाइंट्स को ख़ास तौर से तैयार किए गए सील से लॉक किया जाता है जिससे पानी किसी भी दशा में एसयूवी के भीतर नहीं घुस सकता है.

इसकी बैटरी में 6kW का व्हीकल-टू-लोड कैपिसिटी भी दी गई है, जिससे ये दूसरे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और अन्य उपकरणों को भी पावर दे सकती है. 

ऑफ-रोडिंग के मामले में भी इस एसयूवी का कोई जवाब नहीं है, क्योंकि BYD इस एसयूवी को मर्सिडीज-बेंज जी-क्लास जैसे जर्मन दिग्गजों का कड़ा प्रतिद्वंदी बता रहा है. 

कंपनी का कहना है कि इस एसयूवी का ग्राउंड क्लीयरेंस, एप्रोच एंगल, डिपार्चर एंगल और ब्रेक-ओवर एंगल हर मामले में किसी भी दूसरी एसयूवी से बेहतर है.

इसकी ऑफरोडिंग क्षमताओं का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसमें 15+1 ऑफ-रोडिंग मोड्स दिए गए हैं. 

जिसका उपयोग करके इसने दुनिया के सबसे ऊंचे स्थिर रेत के टीले और पहाड़ी इलाकों (जैसा कि BYD ने दावा किया है) में भी दौड़ाया जा सकता है. 

कंपनी का कहना है कि, ये SUV पानी की सतह पर 30 मिनट तक और तकरीबन 3 किलोमीटर तक किसी नांव की तरह तैर सकती है. इस फीचर को ख़ास तौर पर इमरजेंसी परिस्थिति के अनुसार डिज़ाइन किया गया है. 

इसमें हाई-क्वॉलिटी के Nappa लैदर सीट्स, कई हाई-रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले, मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर और डायनाडियो के 22-स्पीकर सेटअप दिए गए हैं. 

इस एसयूवी का लुक और डिजाइन बेहद ही शानदार है, इसके फ्रंट में दी गई LED लाइट्स इसके फ्रंट लुक को और भी बेहतर बनाती हैं. इसके अलावा इसमें सनरूफ भी दिया गया है.