फुल टैंक में 2000Km! लॉन्च हुई BYD की ये दो धांसू हाइब्रिड कारें, कीमत है इतनी

30 May 2024

BY: Aaj Tak Auto

चीन की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी बिल्ड योर ड्रीम (BYD) ने अपने घरेलू बाजार में एक नया हाइब्रिड पावरट्रेन पेश किया है जो एक बार फुल चार्ज में बिना रिफिलिंग के 2000 किलोमीटर तक का सफर कर सकता है.

कंपनी इसका इस्तेमाल अपने दो इलेक्ट्रिक हाइब्रिड कारों में कर रही है. दरअसल, हाइब्रिड कारें इलेक्ट्रिक पावर और पेट्रोल इंजन दोनों से चलती हैं. इन कारों में एक बड़ी बैटरी और फ्यूल टैंक मिलता है.

BYD का कहना है कि, इस नई टेक्नोलॉजी से लैस आधुनिक पावरट्रेन का ईंधन खपत बेहद कम है. ये पावरट्रेन 100 किमी में महज 2.9 लीटर ईंधन की खपत करता है.

हाइब्रिड तकनीक की दुनिया में BYD के इस पावरट्रेन को एक नई क्रांति माना जा रहा है. जो रियल वर्ल्ड में किसी भी पेट्रोल-डीजल के मुकाबले सबसे बेहतर माइलेज प्रदान करेगा. 

कंपनी ने अपने दो नए मॉडलों Qin L और Seal 06 को पेश किया है. इन दोनों मॉडलों में कंपनी ने इसी लेटेस्ट हाइब्रिड पावरट्रेन का इस्तेमाल किया है. कंपनी ने इन कारों को बीजिंग ऑटो शो में शोकेस किया था.

इन कारों की शुरुआती कीमत 99,800 युआन (11.50 लाख रुपये) से शुरू होकर 139,800 युआन (16.10 लाख रुपये) तक जाती है.

इन लोकप्रिय सेडान मॉडलों में नई तकनीक को शामिल कर BYD का लक्ष्य उन ग्राहकों को टार्गेट करना है जो किफायती रनिंग कॉस्ट वाली कारों की तलाश में हैं.

कंपनी का अनुमान है कि इस नए पावरट्रेन से वाहन मालिक पारंपरिक (पेट्रोल) वाहनों की तुलना में ईंधन लागत में सालाना 9,682 युआन (1,13,240 रुपये) तक की बचत कर सकते हैं.

बता दें कि, हाल ही में BYD ने भारतीय बाजार में अपनी SEAL इलेक्ट्रिक सेडान कार को लॉन्च किया था. जिसके 200 यूनिट्स को एक मेगा इवेंट के दौरान एक साथ डिलीवर किया गया. 

BYD Seal भारतीय बाजार में 61.44 kWh और 82.56 kWh के दो बैटरी पैक के साथ आती है. ये कार 510 किमी से 650 किमी की रेंज देती है. इसकी कीमत 41 लाख रुपये से शुरू होती है.