टायर फटने पर 3 पहियों पर भी दौड़ती हे ये कार! 700Km रेंज

By: Aajtak Auto

चीन की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी बिल्ड योर ड्रीम (BYD) ने एक अनोखी इलेक्ट्रिक कार को पेश किया है.

इस कार को पेश करने के साथ ही कंपनी ने एक ज़बरदस्त तकनीक को भी प्रदर्शित किया है.

इस टेक्नोलॉजी को कंपनी ने Disus-X एडवांस सस्पेंशन सिस्टम का नाम दिया है. 

इस कार की ख़ास बात ये है कि सड़क पर ये बाउंस करते हुए चलेगी और केवल तीन पहियों पर भी दौड़ने में माहिर है. 

BYD ने जब YangWang U9 इलेक्ट्रिक कार को स्टेज पर पेश किया उस वक्त वो बाउंस करते हुए मीडिया के सामने आई.

इतना ही नहीं इस कार को केवल तीन पहियों पर ड्राइव करते हुए भी दिखाया गया, कार के फ्रंट राइड साइड में पहिया नहीं लगा हुआ था और कार बड़े ही आराम से चल रही थी. 

डिसस-एक्स सस्पेंशन सिस्टम में एक इंटेलिजेंट डंपिंग बॉडी कंट्रोल सिस्टम, एक इंटेलिजेंट हाइड्रोलिक बॉडी कंट्रोल सिस्टम और इंटेलिजेंट एयर बॉडी कंट्रोल सिस्टम शामिल है.

यदि कार का फ्रंट व्हील खराब हो जाता है या फिर टायर फट भी जाता है तो ये सस्पेंशन सिस्टम कार को आगे से थोड़ा उपर उठा लेता है, जिससे ब्रेक रोटर्स सड़क को नहीं छुते हैं.

निर्माता ने यह भी कहा कि यह सिस्टम बॉडी रोल को कम कर सकता है, रोलओवर जोखिम को कम कर सकता है

कंपनी का दावा है कि ये कार महज 2 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.

बिल्ड योर ड्रीम द्वारा साझा किए गए जानकारी के अनुसार ये कार सिंगल चार्ज में 700 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है.