गर्मियां आते ही बहुत सारे कार ओनर्स को लगता है कि अब उनकी कार का एसी पहले जैसी कूलिंग नहीं देता.
ऐसे कार यूजर्स जरूर चाहते होंगे कि उनकी समस्या का समाधान हो ताकि उनका एसी पहले जैसा काम करने लगे.
क्या आपको भी लगता है कि आपकी कार का एसी अब अच्छी कूलिंग नहीं देता? आप इन टिप्स को आजमाकर देखें.
अगर आपकी कार का एसी कूलिंग नहीं दे रहा तो किसी सर्विस सेंटर पर जाकर कंडेन्शर जरूर चेक करवाएं.
एसी सिस्टम में कंप्रेसर का अहम रोल है. अगर कभी इसमें खराबी आ जाए तो ये कार के केबिन में गर्म हवा भेजने लगता है.
अगर एसी का फ्यूज खराब है तो ये न सिर्फ कंप्रेसर को रोकता है बल्कि केबिन में गर्म हवा भी भर देगा.
खराब वेंट्स भी कूलिंग को प्रभावित करता है. इससे एयर फ्लो चेक करें. अगर नहीं, तो किसी मैकेनिक से संपर्क करें. बाकी टिप्स नीचे पढ़ें.