कार के AC से हैं परेशान? इन 7 पार्ट्स को करें चेक! मिलेगी फटाफट कूलिंग

24 April 2024

BY: Aaj Tak Auto

गर्मी शुरू हो चुकी है, देश के ज्यादातर इलाकों में तापमान तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में यदि आपकी कार का एयर कंडिशन (AC) ठीक ढंग से काम नहीं करता है तो सफर मुश्किलों भरा होता है.

आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जिनसे आप अपनी कार के AC को ठीक ढंग से चेक कर सकेंगे. साथ ही AC से बेहतर कूलिंग भी प्राप्त कर सकते हैं. देखें स्लाइड-

AC का कंडेन्सर कार के रेफ्रिजरेंट को ठंडा रखा रखता है. कई बार कंडेन्शर पर धूल जम जाने के कारण बेहतर कूलिंग नहीं मिल पाती. इसलिए किसी सर्विस सेंटर पर जाकर कंडेन्शर जरूर चेक करवाएं.

कंडेन्सर:

कंप्रेसर में खराबी आ जाए तो ये केबिन में गर्म हवा भेजने लगता है. ऐसा अक्सर तब होता है जब आप लंबे समय के बाद कार का AC इस्तेमाल कर रहे हों. इसलिए कंप्रेसर को लेकर सावधानी बरतें.

कंप्रेसर:

अगर AC का फ्यूज खराब है तो ये न सिर्फ कंप्रेसर को रोकता है बल्कि केबिन में गर्म हवा भी भर देगा. ये कार में इंस्टॉल सर्किट को भी डैमेज कर सकता है. इसलिए बिना देर किए फ्यूज को चेक करवाएं.

फ्यूज:

खराब वेंट्स भी कूलिंग को प्रभावित करते हैं. इसे चेक करने का सबसे आसान तरीका है कि आप AC वेंट्स पर अपनी हथेली रखें. अगर एयर फ्लो ठीक नहीं लग रहा है तो किसी मैकेनिक से संपर्क करें.

वेंट्स:

कई बार केबिन फिल्टर में जमा गंदगी भी कार की कूलिंग को कम कर देती है. इसे किसी सर्विस सेंटर पर चेक करा लें. अगर गंदगी भर गई है तो इसे बदलने का टाइम आ गया है.

फिल्टर:

गर्मियों के दिनों में ये एक आम समस्या है. इंजन ओवरहीट के कारण ये कंडेन्सर पर असर डालता है जिससे केबिन में गर्म हवा फ्लो होने लगती है. इस स्थिति में किसी मैकेनिक की सलाह है. 

ओवरहीटिंग:

चेक करें रेफ्रिजरेंट लीक तो नहीं कर रहा. वैसे तो ये बहुत आम समस्या है लेकिन लोग इस ओर ध्यान ही नहीं देते. इसलिए बेहतर है कि किसी अच्छे मैकेनिक से इसकी जांच जरूर करवा लें.

लीकेज: