By: Aajtak Auto
यूके की स्क्रैप कार कंपेरिजन द्वारा कराए गए अध्ययन के अनुसार कार का कलर ये भी बताता है कि आप कितने स्मार्ट हैं.
इस शोध में अलग-अलग रंग के वाहन मालिकों का इंटेलीजेंस कोशेंट (IQ) टेस्ट किया गया.
इस स्ट्डी में पाया गया कि, सफेद रंग की कार चुनने वाले लोगों का IQ लेवल औसतन 95.71 स्कोर किया जो कि सबसे ज्यादा था.
वहीं ग्रे रंग की कार चुनने वाले लोगों का IQ लेवल औसतन 94.97 स्कोर किया जो कि सबसे दूसरे स्थान पर थें.
लाल रंग की कार चुनने वाले अपने औसतन 'IQ' के आधार पर तीसरे पायदान पर थें.
ब्लू यानी कि नीले रंग की कार चुनने वाले अपने औसतन 'IQ' के आधार पर चौथे पायदान पर थें.
काले रंग से चलने वाले वाहन मालिकों का औसतन 'IQ' तकरीबन 92.83 था, इस आधार पर वो पांचवे पायदान पर थें.
वहीं सिल्वर कलर की कार वाले छठवें पोजिशन पर थें, और इस रंग की कार मालिक के IQ ने तकरीबन 92.67 स्कोर किया था.
वहीं हरे रंग की कार मालिक का IQ सबसे कम 88.43 तक ही स्कोर कर पाया.
Source: Study by Scrap Car Comparison UK