क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी कार का रंग आपके बौद्धिक क्षमता के बारे में भी बताता है?
यदि आपने अब तक इस बात पर गौर नहीं किया है तो ये ख़बर आपके लिए बेहद ही जरूरी है.
एक स्टडी में ये बात सामने आई है कि कार का रंग वाहन मालिक के 'IQ' (Intelligence Quotient) या बौद्धिक क्षमता के बारे में भी बहुत कुछ बताती है.
इस शोध के अनुसार कुछ ख़ास रंग के वाहन मालिक ज्यादा बुद्धिमान होते हैं.
लोग अपनी पसंद के साथ ही मित्रों इत्यादि की भी राय लेना पसंद करते हैं. लेकिन आप जिस रंग की कार चुनते हैं वो आपके बुद्धिमत्ता का भी बखान करती है.
यूके की स्क्रैप कार कंपेरिजन के अध्ययन के अनुसार कार का कलर आपकी स्मार्टनेस बताता है. इस शोध में अलग-अलग रंग के वाहन मालिकों का IQ टेस्ट हुआ.
सफेद रंग की कार चुनने वाले लोगों का IQ लेवल औसतन 95.71 स्कोर किया जो कि सबसे ज्यादा था. वहीं हरे रंग कार मालकों का IQ सबसे कम पाया गया.
रंगों के अनुसार वाहन मालिकों के इंटेलीजेंस कोशेंट (IQ) स्कोर के बारे में बता रहे हैं.
इससे पहले इस स्ट्डी में सामने आया था कि, किस तरह के नंबर प्लेट वाले वाहन मालिक ज्यादा स्मार्ट होते हैं. इसे पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें