गाड़ी चलाते वक्त जलने की बदबू? हो जाइए अलर्ट   

Car Maintenance

30 June 2023

By: Aajtak.in

आमतौर पर देखा जाता है कि जब आप किसी लांग ड्राइव पर होते हैं तो आपकी कार से या फिर टायर से किसी रबर के जलने की बदबू आती है.

इस स्मेल को हल्के में न लें और तुरंत सावधान हो जाएं, ये किसी बड़ी समस्या को जन्म दे सकता है. कुछ मामलों में कार में आग लगने की भी आशंका देखी गई है.

चलती कार से जलने की बदबू आना एक बड़ी समस्या का संकेत हो सकता है. कार से जलने की बदबू आने के कई कारण हो सकते हैं. आइए जानते हैं .

जले हुए रबर की गंध आमतौर पर टायर के ज्यादा चलने या फिर हीट होने के चलते आती है.

इसके अलावा कार के इलेक्ट्रॉनिक्स, रॉबर होसेस, टाइमिंग बेल्ट, कंप्रेसर बेल्ट, क्लच इत्यादि में आने वाली तकनीकी खराबी के चलते भी ये गंध आ सकती है. 

यदि आपको अपनी कार में जले हुए रबड़ की गंध महसूस होती है तो इस बात की काफी संभावना है कि कुछ लीक हो गया हो.

यदि आप किसी पहाड़ी इलाके में हैं और चढ़ाई करते समय जलती रबड़ की गंध महसूस होती है, तो संभावना है कि आपकी क्लच प्लेट में कुछ समस्या है.

एयर कंडिशन बाहरी वातावरण से हवा सर्कूलेट करता है, इसलिए पूरी संभावना है कि AC की खराबी की वजह से भी जलने की गंध आ सकती है.