न TATA ... न ही Mahindra! धड़ल्ले से बिकी इस ब्रांड की SUV, देखें किसने बेची कितनी कारें

2 May 2024

BY: Aaj Tak Auto

स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स (SUV) की डिमांड देश भर में तेजी से बढ़ रही है. ख़ासकर लोग कॉम्पैक्ट एसयूवी वाहनों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. 

हालांकि इंडियन मार्केट में ज्यादातर कंपनियां SUV सेग्मेंट में उपस्थित हैं. लेकिन महिंद्रा और टाटा प्रमुख SUV ब्रांड्स के तौर पर जाने जाते रहे हैं. 

बीते अप्रैल महीने के सेल्स चार्ट में एक बड़ा उलट-फेर देखने को मिला. जब टाटा और महिंद्रा से ज्यादा Maruti ने SUV कारों की बिक्री की. तो आइये देखें अप्रैल में किसने कितनी कारें बेची हैं-

हेक्टर से लेकर ग्लॉस्टर जैसी कारों को पेश करने वाली MG Motor ने अप्रैल महीने में कुल 4,485 यूनिट्स कारों की बिक्री की है. इसमें भी तकरीबन 34% इलेक्ट्रिक वाहन शामिल हैं.

MG Motor

टोयोटा ने अप्रैल महीने में कुल 20,494 यूनिट्स की बिक्री की है. जिसमें 18,700 यूनिट्स भारतीय बाजार में और 1,794 यूनिट्स को दूसरे बाजारों में एक्सपोर्ट किया गया है.

Toyota

प्रमुख ब्रांड महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अप्रैल महीने में कुल 41,008 पैसेंजर वाहनों की बिक्री की है. जिसमें सभी SUV ही शामिल हैं. कंपनी ने साल-दर-साल बिक्री में 18% की ग्रोथ दर्ज की है.

Mahindra 

टाटा मोटर्स ने अप्रैल महीने में कुल 47,983 यूनिट्स की बिक्री की है. जो कि पिछले साल के अप्रैल में बेचे गए 47,107 यूनिट्स के मुकाबले 2% ज्यादा है.

Tata Motors

मारुति की क्लोज कॉम्पटीटर हुंडई दूसरे पायदान पर है. कंपनी ने अप्रै में कुल 50,201 यूनिट्स बेचे हैं. जो कि पिछले साल के अप्रैल में बेचे गए 49,701 यूनिट्स के मुकाबले 1% ज्यादा है.

Hyundai

हमेशा की तरह मारुति सुजुकी नंबर वन रही है. कंपनी ने अप्रैल में कुल 1,40,448 यूनिट्स कार बेचे हैं. इसमें भी 56,553 यूनिट्स अकेले यूटिलिटी व्हीकल्स शामिल हैं.

Maruti Suzuki

बता दें कि, मारुति के पोर्टफोलियो में ब्रेजा, फ्रांक्स, ग्रैंड विटारा और जिम्नी जैसे SUV के अलावा अर्टिगा, इन्विक्टो और एक्सएल 6 जैसे MPV वाहन आते हैं.