TATA-Hyundai में दिखी क्लोज फाइट! जानें मई में किसने बेची कितनी कारें

1 June 2024

BY: Aaj Tak Auto

आज 1 जून को नए महीने की शुरुआत हो रही है. इसके साथ ही देश के तमाम वाहन निर्माता कंपनियों ने अपनी सेल्स रिपोर्ट को सार्वजनिक किया है. 

बीता मई महीना ज्यादातर कार कंपनियों के लिए बेहतर ही रहा है. हालांकि सबसे कांटे की टक्कर एक बार फिर से टाटा-हुंडई में देखने को मिली है. तो आइये देखें किसने बेची कितनी कारें- 

मोरिस गैराजेज यानी MG Motor ने बीते मई महीने में कुल 4,769 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के मई महीने में बेचे गए 5,006 यूनिट्स के मुकाबले तकरीबन 5% कम है.

MG Motor

4,769 यूनिट्स

सिटी और अमेज जैसी कारों से सफर कर रही Honda ने मई में 10,867 यूनिट्स की बिक्री की है. जिसमें 4,351 यूनिट्स घरेलू बाजार में और 6,516 यूनिटस् को एक्सपोर्ट किया गया है.

Honda

10,867 यूनिट्स

सेल्टॉस और सॉनेट से रफ्तार पकड़ने वाली Kia India ने मई में कुल 19,500 यूनिट्स की बिक्री की है. जो कि पिछले साल के मई महीने के 18,766 यूनिट्स के मुकाबले 3.9% ज्यादा है.

Kia India

19,500 यूनिट्स

प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता महिंद्रा ने बीते मई महीने में शानदार 31.42% ग्रोथ दर्ज करते हुए 43,218 यूनिट्स की बिक्री की है. कंपनी ने पिछले साल मई में केवल 32,886 यूनिट्स ही बेचे थें.

Mahindra

43,218 यूनिट्स

टाटा मोटर्स ने बीते मई में घरेलू बाजार में कुल 47,075 यूनिट्स बेचे हैं. जो कि पिछले साल मई में बेचे गए 45,984 यूनिट्स के मुकाबले 2% ज्यादा है. इसमें इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री भी शामिल है.

Tata Motors

47,075 यूनिट्स

हुंडई-टाटा की क्लोज फाइट देखने को मिली है. हुंडई ने मई में कुल 49,151 यूनिट्स बेचे हैं. जो कि पिछले साल के मई में बेचे गए 48,601 यूनिट्स के मुकाबले 1.13% ज्यादा है.

Hyundai

49,151 यूनिट्स

मारुति सुजकी हमेशा की तरह नंबर वन है. कंपनी ने मई में कुल 1,44,002 कारों की बिक्री की है. जो कि पिछले साल के मई में बेचे गए 1,43,708 यूनिट्स के मुकाबले ज्यादा है.

Maruti Suzuki

1,44,002 यूनिट्स