लड़खड़ा गई TATA ... Mahindra ने पकड़ी रफ्तार! जनवरी में किसने बेची कितनी कारें

1 February 2025

BY: Aaj Tak Auto

आज देश के संसद में देश का आम बजट पेश हुआ है. इस बार के बजट में देश के ऑटो सेक्टर के लिए भी कुछ बड़े ऐलान हुए हैं, ख़ासकर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए.

इसी बीच वाहन निर्माताओं की बिक्री रिपोर्ट भी सामने आनी शुरू हो चुकी है. तो आइये जानें बीते जनवरी में किसी कंपनी ने कितनी कारें बेची हैं.

किआ इंडिया ने जनवरी में कुल 25,025 यूनिट्स की बिक्री की है. जो पिछले साल जनवरी में बेचे गए 23,769 यूनिट्स के मुकाबले 5% ज्यादा है.

Kia India

टोयोटा ने जनवरी में कुल 29,371 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है जो पिछले साल के जनवरी में बेचे गए 24,609 यूनिट्स के मुकाबले 19% ज्यादा है. इसमें 3,193 यूनिट एक्सपोर्ट भी शामिल है.

Toyota

टाटा मोटर्स की बिक्री लड़खड़ा गई है. जनवरी में कंपनी ने घरेलू बाजार में 48,316 यूनिटस की बिक्री की है. जो पिछले साल जनवरी में बेचे गए 54,033 यूनिट्स के मुकाबले 11% कम है.

Tata Motors

महिंद्रा ने घरेलू बाजार में तगड़ा जंप किया है. कंपनी ने जनवरी में 50659 यूनिट्स की बिक्री की है. जो पिछले साल जनवरी में बेचे गए 43,068 यूनिट के मुकाबले 18% ज्यादा है.

Mahindra

हुंडई ने घरेलू बाजार में जनवरी में कुल 54,003 यूनिट कारों की बिक्री की है. इस दौरान Creta ने जबरदस्त परफॉर्म करते हुए 18,522 यूनिट की बिक्री दर्ज की है.

Hyundai

मारुति सुजुकी हमेशा की तरह नंबर वन है. कंपनी ने जनवरी में कुल 1,73,599 कारें बेची हैं. जो पिछले साल के जनवरी में 1,66,802 यूनिट्स थें.

Maruti Suzuki