Maruti से लेकर Tata तक! किसने बेची कितनी कारें, देखें लिस्ट

By: Aajtak.in

बीता मई महीना देश के ऑटो सेक्टर के लिए काफी बेहतर रहा ज्यादातर वाहन निर्माताओं ने ग्रोथ दर्ज की है.

टाटा मोटर्स एक बार फिर से साउथ कोरियन कार कंपनी हुंडई को कड़ी टक्कर देता नज़र आया. दोनों ब्रांड्स के बीच नंबर दो की लड़ाई जारी है.

मारुति सुजुकी ने मई 2023 में कुल 178,083 यूनिट्स की बिक्री की है. इस महीने में कुल बिक्री में 146,596 यूनिट्स की घरेलू बिक्री और 5,010 यूनिट्स को ओईएम को बेचा गया.

1)- Maruti Suzuki

Hyundai एक बार फिर से देश की दूसरी सबसे ज्यादा पैसेंजर कार बेचने वाली कंपनी बनी है. बीते मई महीने में कंपनी ने कुल 48,601 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है.

2)- Hyundai

Tata पैसेंजर सेग्मेंट में हुंडई को कड़ा टक्कर दे रहा है. मई महीने में कंपनी ने कुल 45,984 यूनिट्स कारों की बिक्री की है. जो कि हुंडई की बिक्री के काफी करीब है.

3)- Tata Motors:

महिंद्रा ने मई महीने में कुल 61,415 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है, जिसमें 23 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 32,883 यूनिट्स यात्री वाहन शामिल हैं.

4)- Mahindra

किआ इंडिया ने मई 2023 में कुल 24,770 यूनिट्स वाहनों की बिक्री दर्ज की है. जबकि कुल घरेलू बिक्री 18,766 रही. Kia Sonet ब्रांड की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली वाहन रही.

5)- Kia India