इन छोटी SUV कारों ने दिखाया कमाल! धड़ल्ले से बिकी ये किफायती गाड़ियां

9 February 2025

BY: Aaj Tak Auto

कॉम्पैक्ट स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स (SUV) वाहनों की डिमांड बीते कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है. कम कीमत, लो-मेंटनेंस और बेहतर माइलेज के चलते इस सेग्मेंट की कारों को खूब पसंद किया जा रहा है.

बीते जनवरी में भी कॉम्पैक्ट सेग्मेंट की कुछ कारों ने शानदार प्रदर्शन किया. तो आइये देखें जनवरी में बेची जाने वाली टॉप 5-बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों की लिस्ट-

हुंडई वेन्यू जनवरी में पांचवे पायदान पर रही. कंपनी ने इसके कुल 11,106 यूनिट्स की बिक्री की है. जो पिछले साल जनवर में बेचे गए 11,831 यूनिट्स के मुकाबले 6% कम है.

कीमत: 7.94 लाख

5. Hyundai Venue

मारुति ब्रेजा चौथे पोजिशन पर रही. इसके कुल 14,747 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो पिछले साल जनवरी में बेचे गए 15,303 यूनिट्स के मुकाबले 4% कम है.

कीमत: 8.50 लाख

4. Maruti Brezza

मारुति फ्रांक्स ने ग्रोथ दर्ज करते हुए तीसरे पोजिशन पर कब्जा किया है. जनवरी में इसके कुल 15,192 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो पिछले साल जनवरी में बेचे गए 13,643 यूनिट्स के मुकाबले 11% ज्यादा है.

कीमत: 8.54 लाख

3. Maruti Fronx

टाटा नेक्सन दूसरे पायदान पर है. कंपनी ने इसके कुल 15,397 यूनिट्स बेचे हैं. जो पिछले साल जनवरी में बेचे गए 17,182 यूनिट्स के मुकाबले 10% कम है.

कीमत: 8.00 लाख

2. Tata Nexon

टाटा की सबसे सस्ती एसयूवी पंच पहले पोजिशन पर है. कंपनी ने जनवरी में इसके कुल 16,231 यूनिट्स की बिक्री की है. जो पिछले साल जनवरी में बेचे गए 17,978 यूनिट्स के मुकाबले 10% कम है.

कीमत: 6.00 लाख

1. Tata Punch