9 February 2025
BY: Aaj Tak Auto
कॉम्पैक्ट स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स (SUV) वाहनों की डिमांड बीते कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है. कम कीमत, लो-मेंटनेंस और बेहतर माइलेज के चलते इस सेग्मेंट की कारों को खूब पसंद किया जा रहा है.
बीते जनवरी में भी कॉम्पैक्ट सेग्मेंट की कुछ कारों ने शानदार प्रदर्शन किया. तो आइये देखें जनवरी में बेची जाने वाली टॉप 5-बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों की लिस्ट-
हुंडई वेन्यू जनवरी में पांचवे पायदान पर रही. कंपनी ने इसके कुल 11,106 यूनिट्स की बिक्री की है. जो पिछले साल जनवर में बेचे गए 11,831 यूनिट्स के मुकाबले 6% कम है.
मारुति ब्रेजा चौथे पोजिशन पर रही. इसके कुल 14,747 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो पिछले साल जनवरी में बेचे गए 15,303 यूनिट्स के मुकाबले 4% कम है.
मारुति फ्रांक्स ने ग्रोथ दर्ज करते हुए तीसरे पोजिशन पर कब्जा किया है. जनवरी में इसके कुल 15,192 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो पिछले साल जनवरी में बेचे गए 13,643 यूनिट्स के मुकाबले 11% ज्यादा है.
टाटा नेक्सन दूसरे पायदान पर है. कंपनी ने इसके कुल 15,397 यूनिट्स बेचे हैं. जो पिछले साल जनवरी में बेचे गए 17,182 यूनिट्स के मुकाबले 10% कम है.
टाटा की सबसे सस्ती एसयूवी पंच पहले पोजिशन पर है. कंपनी ने जनवरी में इसके कुल 16,231 यूनिट्स की बिक्री की है. जो पिछले साल जनवरी में बेचे गए 17,978 यूनिट्स के मुकाबले 10% कम है.