एक गलती... और लगेगा तगड़ा झटका!

BY: Aaj Tak Auto

कार में बिना वजह नहीं जलती ये लाइट्स

कार के डैशबोर्ड पर अब आपको बटन और लाइट्स की भरमार देखने को मिलती है, जो किसी न किसी फंक्शन और फीचर्स को ऑपरेट करने के लिए दिए जाते हैं.

ये लाइट्स बेहद ही काम की होती हैं, जो कि किसी भी तकनीकी खराबी के लिए आपको सचेत करती हैं. तो आइये जानते हैं कि, आखिर इन लाइट्स का क्या मतलब होता है-

इसे 'ऑयल प्रेशर वार्निंग लाइट' कहते हैं. इसके जलने का मतलब है कि, आपके कार के ऑयल प्रेशर सिस्टम में कुछ कमी या खराबी है.

Oil Pressure

यदि आपको ये सिंबल दिखाई देता है तो समझ लें कि, कार ओवरहीट हो रही है और ऐसे में आपको सावधान होने की जरूरत है.

Engine Temperature

ये वार्निंग लाइट उस वक्त जलती है जब, सिस्टम को लगता है कि, आपकी कार अपने लेन से भटक रही है. इस सिस्टम के एक्टिवेट होते ही लाइट जलने के साथ ही कुछ कारों में बीप की भी आवाज आती है.

Lane Departure

इस फीचर को टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TMPS) के नाम से जाना जाता है. इस लाइट के जलने का अर्थ है कि, आपके कार के टायर (पहियों) में हवा का अनुपात ठीक नहीं है.

TPMS

एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम यानी कि 'ABS' बेहतर और संतुलित ब्रेकिंग के लिए एक बेहद ही उपयोगी फीचर है. यदि एबीएस वार्निंग लाइट लगातार जलती है, तो इसका मतलब है कि सिस्टम में कुछ गड़बड़ है.

ABS

ABS और 'ब्रेक वार्निंग लाइट' में मामूली अंतर होता है. इसके बीच में 'एक्सक्लेमेशन सिंबल' बना होता है. इस लाइट के जलने का अर्थ है कि, या तो ब्रेकिंग सिस्टम में कुछ समस्या है या फिर कार का 'पार्किंग ब्रेक' एक्टिव है.

BRAKE WARNING