क्या आपने कभी कार के विंडशील्ड( Windshield) पर दिए जाने वाले छोटे ब्लैक डॉट्स(Black dots) पर गौर किया है?
बेहद कम लोग कार के विंडशील्ड पर दिखने वाले इन ब्लैक डॉट्स की अहमियत के बारे में जानते हैं.
यदि आपको लगता है कि ये सिर्फ एक डिजाइन है तो ऐसा बिल्कुल नहीं हैं. कार के विंडशील्ड पर दिखने वाले ये छोटे ब्लैक डॉट्स बेहद ही जरूरी होते हैं.
कार के विंडशील्ड पर दिखने वाले इन डॉट्स को फ्रिट्स कहते हैं. ये छोटे काले डॉट्स विंडशील्ड को एक निश्चित जगह पर रखने में मदद करते हैं.
फ्रिट्स के बिना, विंडशील्ड ढीली हो सकती है और फ्रेम से बाहर गिर सकती है. साथ ही, ये डॉट्स तेज धूप होने पर कार के भीतर तापमान को कम करने में मदद करते हैं.
अगर काले डॉट्स कम होने लगे हैं, तो उन्हें जल्द से जल्द ठीक करवा लेना चाहिए. इसके बिना, कांच ढीला हो सकता है और फ्रेम से बाहर गिर सकता है.
यदि ये ब्लैक डॉट्स खराब हो गए हैं या धीमें-धीमें फेड हो रहे हैं, तो आपको अपनी पूरी विंडशील्ड को बदलने की आवश्यकता नहीं है.