14 March 2024
By: Aaj Tak Auto
भारत में वाहनों के नंबर के शुरुआती अक्षरों को देखकर यह आसानी से समझा जा सकता है कि वो किस राज्य से सम्बद्ध रखते हैं. मसलन, दिल्ली के लिए DL, उत्तर प्रदेश के UP इत्यादि.
ऐसे ही तेलंगाना राज्य बनने के बाद वहां के वाहनों का रजिस्ट्रेशन नंबर 'TS' से शुरू होता था. लेकिन अब ये प्रीफ़िक्स बदल गया है, अब यहां के नए वाहनों पर 'TS' के बजाय 'TG' लिखा मिलेगा.
दरअसल, तेलंगाना में नए वाहन अब पंजीकरण संख्या में 'TG' का उपयोग करेंगे क्योंकि नई कांग्रेस सरकार ने राज्य का संक्षिप्त नाम बदल दिया है.
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस संबंध में गजट अधिसूचना भी जारी कर दी है. अब यहां पर नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर की शुरुआत TG से होगी.
राज्य सरकार ने पिछले महीने राज्य का संक्षिप्त नाम बदलने का फैसला किया था. 2014 में तेलंगाना राज्य के गठन के बाद, तत्कालीन टीआरएस सरकार ने राज्य के संक्षिप्त नाम के रूप में 'TS' चुना था.
कांग्रेस सरकार का कहना है, "पिछली सरकार ने किसी भी नियम और तुकबंदी का पालन नहीं किया और अपनी इच्छानुसार 'TS' का चुनाव किया था.
चुनाव प्रचार के दौरान, कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी ने घोषणा की थी कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो वह राज्य का संक्षिप्त नाम बदल देंगे.
राज्य में पंजीकृत होने वाले नए वाहनों में 'TG' प्रीफ़िक्स का इस्तेमाल होगा, जबकि पहले 'TS' के साथ पंजीकृत वाहनों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
नए गजट नोटिफिकेशन के बाद अब राज्य में तीन संक्षिप्त अक्षरों वाले वाहन चलेंगे. AP, TS और अब TG.
राज्य में बड़ी संख्या में 'AP' संक्षिप्त नाम वाले वाहन भी हैं क्योंकि 2014 में अलग राज्य बनने से पहले तेलंगाना राज्य आंध्र प्रदेश का हिस्सा था.
बता दें कि, अलग राज्य बनने के बाद तेलंगाना की पिछली सरकार ने AP वाहन मालिकों को TS से बदलने कोई अनिवार्यता लागू नहीं किया था और मौजूदा सरकार TG के लिए भी उसी राह पर है.