24 February 2025
BY: Aaj Tak Auto
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने रविवार (23 फरवरी) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अपने बल्ले से जमकर धूम मचाई.
उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में शतक जमाया और भारत ने टूर्नामेंट के मेजबान पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. अब पाकिस्तानी टीम का बोरिया बिस्तर बंधने के करीब है.
खैर, इस मैच के हीरो बने विराट कोहली की चर्चा हर तरफ हो रही है. वनडे में अपना 51वां शतक जड़ने वाले कोहली को कारों का भी खूब शौक है.
विराट कोहली के गैराज में एक से बढ़कर एक लग्ज़री कारें शामिल हैं. लेकिन आज हम यहां पर उनके कलेक्शन की बात नहीं करेंगे.
आज हम आपको विराट कोहली की पहली कार और उससे जुड़े एक दिलचस्प किस्से के बारे में बताऐंगे.
विराट कोहली की पहली गाड़ी Tata Safari थी, ये एसयूवी आज भी उन्हें उतनी ही पसंद है. नब्बे के दशक में टाटा सफारी की लोकप्रियता चरम पर थी.
अपने मसक्युलर लुक और दमदार इंजन के साथ ये SUV उस दौर में युवाओं की पहली पसंद बनी थी. इसकी लोकप्रियता का ही कारण है कि, कंपनी आज भी इसकी लगातार बिक्री कर रही है.
विराट कोहली ने एक बार मीडिया को दिए अपने बयान में Tata Safari को पसंद करने का कारण भी बताया था, जो कि इस SUV को परिभाषित करने के लिए काफी है.
स्टार स्पोर्ट को दिए इंटरव्यू में विराट ने कहा था कि, "Safari उस टाइम पर ऐसी गाड़ी थी कि, रोड पर चलेगी तो जो सामने से आएगा वो खुद की साइड हो जाएगा. टाटा सफारी लेने की यही मोटिवेशन थी."
विराट ने ये भी कहा कि, "टाटा सफारी पहली कार थी, जिसे मैंने अपने पैसे से खरीद था. ये नहीं था कि, गाड़ी अच्छी चलती है या इसमें ज्यादा स्पेस है. लेकिन जब ये चलती है तो लोग हट जाते हैं."
कोहली एक मजेदार किस्से का भी जिक्र करते हैं, जब वह और उनके भाई विकास एक पेट्रोल पंप पर गए थे और गलती से अपनी सफारी डीजल गाड़ी में पेट्रोल भरवा लिया था. बाद में उन्हें फ्यूल टैंक साफ करवाना पड़ा था.
विराट कोहली के कार कलेक्शन में बेंटले फ्लाइंग स्पर, ऑडी, बीएमडब्ल्यू, लेम्बोर्गिनी सहित सबसे महंगी कार बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी शामिल है जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपये से ज्यादा है.