बात जब भी एक फैमिली कार की होती है तो सेडान कारों की छवि जेहन में उभरती है. कॉम्पैक्ट सेडान सेग्मेंट इस मामले में सबसे मुफीद माना जाता है.
कॉम्पैक्ट सेडान बेहतर सीटिंग कैपेसिटी के साथ ही लो मेंटनेंस भी होती है. आज हम आपको ऐसी ही कुछ कारों के बारे में बताएंगे जो 31Km तक का माइलेज देती है. देखें लिस्ट-
टाटा टिगोर देश की सबसे सुरक्षित सेडान कारों में से एक है, इसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग मिली है. 4 वेरिएंट में आने वाली ये कार 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ CNG वेरिएंट में भी आती है.
इसका पेट्रोल वेरिएंट 19.28 किलोमीटर और CNG वेरिएंट 26.49 किलोमीटर तक का माइलेज देता है. इसकी कीमत 6.30 लाख से 8.95 लाख रुपये के बीच है.
Hyundai Aura अपने खास लुक और डिज़ाइन के लिए मशहूर है. इस कार में 1.2-लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया गया है ये कार CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध है.
इसकी कीमत 6.49 लाख रुपये से लेकर 9.05 लाख रुपये के बीच है. आमतौर पर इस सेडान का पेट्रोल वेरिंएट 19 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट तकरीबन 25 किमी तक का माइलेज देता है.
देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली सब-कॉम्पैक्ट सेडान मारुति डिजायर कुल 4 ट्रिम में आती है. ये कार 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ CNG वेरिएंट में उपलब्ध है.
इसका पेट्रोल वर्जन 22.41 किलोमीटर और CNG वेरिएंट 31.12 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है. इसकी कीमत 6.51 लाख से 9.39 लाख रुपये के बीच है.