खरीदनी है पहली कार, ये हैं बेस्ट ऑप्शन! कीमत 3.99 लाख और 34Km का माइलेज

15 December 2023

BY: Ashwani Kumar

एक कार का सपना तकरीबन हर किसी का होता है, हर कोई चाहता है कि वो अपनी खुद की कार में सफर करे. पहली कार की चाहत रखने वालों के लिए ये खरीदारी किसी जुनून से कम नहीं होती है. 

हालांकि आप अपने पसंद और बजट के तौर पर कोई भी महंगी और लग्ज़री फीचर्स वाल कार खरीद सकते हैं लेकिन ज्यादातर लोग हैचबैक और छोटी कारों को ही तरजीह देते हैं.

कैसी हो पहली कार?

आमतौर पर देखा जाता है कि, फर्स्ट टाइम कार बायर्स का ड्राइविंग अनुभव बहुत ज्यादा नहीं होता है. ऐसे में आपको कम कीमत और छोटी साइज वाली कारों की तरफ ही जाना चाहिए. देखें लिस्ट-

हैचबैक होगी बेस्ट

Hyundai ने इसमें 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि 83hp की पावर और 113.8Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये कार कंपनी फिटेड CNG किट के साथ भी उपलब्ध है.

Hyundai Grand i10

कीमत: 5.84 लाख

इस कार में EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) को बतौर स्टैंडर्ड दिया है. इसके अलावा टॉप मॉडल में 6 एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड एंकर्स, हिल होल्ड असिस्ट, ऑटोमेटिक हेडलैंप और ESC जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

Features

इसका पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन 20.7 किलोमीटर प्रतिलीटर, ऑटोमेटिक वेरिएंट 20.1 किलोमीटर प्रतिलीटर और सीएनजी वेरिएंट 27.3 किलोमीटर प्रतिकिलोग्राम तक का माइलेज देता है.

Mileage

मारुति स्विफ्ट कुल 4 वेरिएंट्स में आती है और इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन (90 पीएस / 113 एनएम) का इस्तेमाल किया है. इसके अलावा ये कार कंपनी फिटेड CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध है.

Maruti Swift

कीमत: 5.99 लाख

इस कार में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, डुअल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, हिल-होल्ड कंट्रोल के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Features

कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल मॉडल 22.38 किमी/लीटर और सीएनजी वेरिएंट 30.90km/kg तक का माइलेज देता है. इस कार में 268 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.

Mileage

टाटा टिएगो पेट्रोल इंजन और कंपनी फिटेड CNG विकल्प के साथ उपलब्ध है. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है  86PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

Tata Tiago

कीमत: 5.60 लाख

इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, रियर डिफॉगर, डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस और कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल मिलता है. 

Features

ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार को 4 स्टार रेटिंग मिली है. कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वेरिएंट 19.01 किलोमीटर प्रतिलीटर और सीएनजी मॉडल 26.49 किलोमीटर तक माइलेज देता है.

Mileage

हैचबैक के अलावा हमने मिनी एसयूवी मॉडलों को भी शामिल किया है. टाटा पंच 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, ये इंजन 86PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

Tata Punch

कीमत: 6.00 लाख

इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटोमेटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज़ कंट्रोल डुअल फ्रंट एयरबैग, EBD) के साथ ABS जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Features

इसमें 366 लीटर का बूट स्पेश और 187 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. इस पेट्रोल वेरिएंट 18 किलोमीटर और CNG वेरिएंट 27 किलोमीटर तक का माइलेज देता है. 

Mileage

ये हमारे लिस्ट की सबसे सस्ती कार है. इसमें कंपनी ने 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है जो कि 65 bhp की पावर और 89 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये कार CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध है.

Maruti Alto K10

कीमत: 3.99 लाख

Alto K10 में 7 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर जैसी सुविधाएं मिलती हैं.

Features

कंपनी का दावा है कि, इसका पेट्रोल वेरिएंट 24 किलोमीटर प्रतिलीटर और सीएनजी वेरिएंट 33 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. इस कार में 214 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. 

Mileage