सड़क पर बाज की नज़र! 360 डिग्री कैमरा के साथ आती हैं ये सस्ती कारें, कीमत 6 लाख

28 February 2024

BY: Aaj Tak Auto

समय के साथ बाजार में उपलब्ध कारें और भी स्मार्ट होती जा रही हैं, कारण हैं इनमें दिए जाने वाले अत्याधुनिक फीचर्स. ये फीचर्स ड्राइविंग को न केवल कम्फर्टेबल बनाते हैं बल्कि सेफ्टी के लिए भी जरूरी हैं.

ऐसा ही एक फीचर है 360 डिग्री कैमरा! ये फीचर आज के समय कारों में खूब चलन में है, जो कि ड्राइविंग को आसान और सुरक्षित बनाने में मदद करता है.

इस समय बाजार में कई ऐसी कारें हैं जिनमें ये फीचर दिया जा रहा है. आज हम आपके लिए 360 डिग्री कैमरा से लैस कारों की एक लिस्ट लेकर आए हैं. देखें स्लाइड- 

360-डिग्री कैमरा सिस्टम को एक उपयोगी सेफ्टी फीचर माना जाता है क्योंकि यह ड्राइवरों को टकराव से बचने और दुर्घटनाओं की गंभीरता को कम करने में मदद करता है.

इस समय बाजार में कई ऐसी कारें हैं जिनमें ये फीचर दिया जा रहा है. आज हम आपके लिए 360 डिग्री कैमरा से लैस कारों की एक लिस्ट लेकर आए हैं. देखें स्लाइड- 

360-डिग्री पार्किंग कैमरा फीचर पाने वाली निसान मैग्नाइट भारत की सबसे किफायती कार है, जिसे कंपनी बर्ड्स आई व्यू कहती है. यह सुविधा केवल टॉप-स्पेक XV प्रीमियम वेरिएंट में उपलब्ध है. 

1. Nissan Magnite

कीमत: 6 लाख

मारुति सुजुकी बलेनो कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे किफायती कार है जिसमें 360-डिग्री पार्किंग कैमरा दिया जाता है. ये फीचर केवल टॉप-स्पेक अल्फा ट्रिम में उपलब्ध है.

2. Maruti Baleno

कीमत: 6.66 लाख

मारुति बलेनो पर बेस्ड या यूं कहें कि बैज-इंजीनियर्ड वेरिएंट टोयोटा ग्लैंज़ा में भी 360-डिग्री पार्किंग कैमरा मिलता है. इसमें भी ये फीचर केवल टॉप-ऑफ़-द-लाइन V वेरिएंट में उपलब्ध है.

3. Toyota Glanza

कीमत: 6.86

मारुति सुजुकी ने हाल ही में फ्रांक्स को लॉन्च किया है, इस कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर को 360-डिग्री पार्किंग कैमरा फीचर केवल टॉप-स्पेक अल्फा वेरिएंट पर मिलता है, जो इसके हैचबैक सिबलिंग बलेनो की तरह है.

4. Maruti Fronx

कीमत: 7.51 लाख

मारुति ब्रेज़ा के टॉप वेरिएंट ZXi+ में 360-डिग्री पार्किंग कैमरा मिलता है, इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में 1.5 लीटर K15C पेट्रोल इंजन दिया गया है.

5. Maruti Brezza

कीमत: 8.34 लाख