By: Aaj Tak Auto
भारतीय बाजार में बीते कुछ दिनों से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स वाली कारों की डिमांड तेजी से बढ़ी है.
ज्यादातर ग्राहक लुक और डिज़ाइन से उपर उठकर सेफ्टी फीचर्स को तरजीह दे रहे हैं.
आज हम आपके लिए ऐसे ही किफायती कारों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो 6 एयरबैग के साथ आती हैं.
हुंडई ग्रैंड आई10 के Asta वेरिएंट में 6 एयरबैग मिलती है, जिसकी कीमत 7.95 लाख रुपये से शुरू होती है.
मारुति बलेनो के जेटा और अल्फा वेरिएंट में 6 एयरबैग मिलता है, जिनकी कीमत क्रमश: 8.38 लाख रुपये और 9.33 लाख रुपये से शुरू होती है.
हुंडई ऑरा देश की सबसे सस्ती सेडान कार है, जिसके SX(O) वेरिएंट में 6 एयरबैग मिलता है. इसकी कीमत 8.61 लाख रुपये से शुरू होती है.
टोयोटा ग्लांजा के दो वेरिएंट्स G और V में 6 एयरबैग मिलते हैं, जिनकी कीमत क्रमश: 8.63 लाख रुपये और 9.63 लाख रुपये से शुरू होती है.
हुंडई आई20 के Asta वेरिएंट में सुविधा मिलती है, जो कि 6 अलग-अलग ट्रिम में उपलब्ध है. इस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 9.77 लाख रुपये है.