सर्दियों की शुरुआत के साथ ही दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा एक बार फिर से खराब होने लगी है. प्रदूषण और स्मॉग (Smog) के चलते लोगों को घर से बाहर निकलने में परेशानी हो रही है.
ऐसे में एयर प्यूरिफायर की डिमांड में तेजी देखी जा रही है. आज हम आपको ऐसी कुछ किफायती कारों के बारे में बताएंगे जो इन-बिल्ट कंपनी फिटेड Air Purifier के साथ आती हैं और इनकी शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये है.
Hyundai ने हाल ही में अपनी सबसे सस्ती एसयूवी Exter को लॉन्च किया है, इसके टॉप SX वेरिएंट में एयर प्यूरिफायर की सुविधा मिलती है. इस एसयूवी में 26 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
Renault Kiger भी आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है, हालांकि कंपनी इसमें बतौर एक्सेसरीज एयर प्यूरिफायर ऑफर करती है. अपने स्पोर्टी लुक के चलते ये कॉम्पैक्ट एसयूवी खूब मशहूर है.
निसान मैग्नाइट और रेनो किगर तकरीबन एक ही एसयूवी हैं, इसमें बतौर एक्सेसरीज एयर-प्यूरिफायर का विकल्प मिलता है, जिसके लिए आपको तकरीबन 38 हजार रुपये खर्च करने होंगे.
हुंडई की प्रीमियम हैचबैक आई20 में भी प्रदूषण से लड़ने की सुविधा मिलती है, कंपनी इस कार के Asta वेरिएंट में एयर-प्यूरिफायर ऑफर कर रही है. अपने सेग्मेंट में ये कार काफी मशहूर है.
हुंडई वेन्यू कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली पहली कनेक्टेड कार थी. इस एसयूवी के SX ट्रिम में कंपनी फिटेड एयर-प्यूरिफायर दिया जाता है. हालांकि ये बाकियों से थोड़ी महंगी है.
किआ इंडिया की तरफ से पेश की जाने वाली सबसे सस्ती एसयूवी सॉनेट के HTK वेरिएंट में एयर प्यूरिफायर मिलता है, ये इसका टॉप वेरिएंट है. कंपनी जल्द ही इसका फेसलिफ्ट मॉडल उतारने की तैयारी में है.
आप अपनी मौजूदा कार में भी एयर-प्यूरिफायर लगवा सकते हैं. इस समय ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर ऐसे प्यूरिफायर उपलब्ध हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 2,500 रुपये है. हालांकि खरीदारी के वक्त गुणवत्ता का ख्याल जरूर रखें.