21 February 2024
BY: Aaj Tak Auto
क्रूज़ कंट्रोल आपको एक्सीलेटर का उपयोग किए बिना एक निर्धारित गति बनाए रखने की सुविधा देता है. एक बार जब आप स्पीड सेट कर लेते हैं, तो आप एक्सीलेटर से अपना पैर हटा सकते हैं और वाहन उसी गति से चलेगा.
लंबी यात्राओं के दौरान यह ड्राइवर की थकान को कम करता है, इसके अलावा क्रूज़ कंट्रोल फास्ट ड्राइविंग से बचाता है और अनावश्यक एक्जेलरेशन और ब्रेकिंग को सीमित करके माइलेज को बेहतर करता है.
इस समय इंडियन मार्केट में कई ऐसी किफायती कारें मौजूद हैं जो कि Cruise Control फीचर के साथ आती हैं, आगे की स्लाइड में देखें कारों की लिस्ट-
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस के स्पोर्टज़ और हायर वेरिएंट में क्रूज़ कंट्रोल फीचर मिलता है. इसके मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत 7.36 लाख रुपये है. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है.
टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती एसयूवी पंच के Accomplished वेरिएंट में क्रूज कंट्रोल मिलता है. इस वेरिएंट की कीमत 7.85 लाख से शुरू होती है. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है.
Hyundai Aura के SX वेरिएंट से क्रूज कंट्रोल शुरू होता है. इसकी कीमत 8.09 लाख रुपये है और इसमें कंपनी ने 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है, जो कि CNG में भी उपलब्ध है.
टाटा की प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रॉज के XT और उससे हायर वेरिएंट में क्रूज कंट्रोल फीचर दिया गया है. 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन से लैच इस कार के SX वेरिएंट की कीमत 8.10 लाख से शुरू होती है.
Hyundai Exter के SX वेरिएंट में क्रूज कंट्रोल फीचर दिया गया है, इस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 8.23 लाख रुपये है. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है.