6 लाख कीमत... 28Km का माइलेज! सबसे सस्ती CNG एसयूवी कारें

26 February 2025

BY: Aaj Tak Auto

पेट्रोल-डीजल की उंची कीमतों से तकरीबन हर कोई परेशान है. ऐसे में वाहन निर्माता कंपनियां भी किफायती और ज्यादा माइलेज देने वाली कारों को पेश करने में लगी हैं.

रेगुलर फ्यूल के विकल्प के तौर पर इलेक्ट्रिक और CNG को बेहतर माना जा रहा है. हालांकि इलेक्ट्रिक वाहन अभी भी महंगे हैं ऐसे में कंपनियों का फोकस CNG वाहनों पर है. 

अब तक केवल हैचबैक और सेडान तक सीमित रहने वाला सीएनजी पोर्टफोलियो तेजी से बढ़ रहा है और अब बाजार में कंपनी फिटेड सीएनजी वाले SUV कारों ने दस्तक दे दी है. 

आज हम आपको देश में मौजूदा उन चुनिंदा SUV गाड़ियों के बारे में बताएंगे जो CNG के साथ आती हैं, ये कारें माइलेज में भी बेस्ट हैं. देखें लिस्ट- 

कुल 5 वेरिएंट्स में आने वाली टाटा पंच देश की सबसे किफायती CNG एसयूवी में से एक है. कंपनी का दावा है कि इसका सीएनजी वेरिएंट 26 किमी तक का माइलेज देता है.

कीमत: 6.00 लाख

Tata Punch

पंच सीएनजी में कंपनी ने 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया है, ये देश की पहली सीएनजी SUV है जो कि डुअल सिलिंडर टेक्नोलॉजी के साथ आती हैं.

डुअल सिलिंडर टेक

Tata Punch

हुंडई ने हाल ही में अपनी सबसे सस्ती एसयूवी Exter को लॉन्च किया था. कंपनी का कहना है कि, इस SUV का सीएनजी वेरिएंट 27 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है.

कीमत: 6.13 लाख

Hyundai Exter

यह एसयूवी 1.2 लीटर बायो-फ्यूल कप्पा पेट्रोल CNG इंजन के साथ आती है, इस कार में बतौर स्टैंडर्ड 26 सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जो कि सभी वेरिएंट्स में मिलते हैं.

26 सेफ्टी फीचर्स

Hyundai Exter

नई Maruti Fronx CNG को हाल ही में लॉन्च किया गया है. मूलरूप से बलेनो हैचबैक पर बेस्ड ये SUV 28.51 किमी/किग्रा का माइलेज देती है.

कीमत: 7.51 लाख 

Maruti Fronx

FRONX में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का K-सीरीज़ डुअलजेट, डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है. ये एडवांस फीचर्स से लैस है.

एडवांस फीचर्स

Maruti Fronx

टाटा नेक्सन सीएनजी में 1.2 लीटर की क्षमता का टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है. 

कीमत: 7.99 लाख 

Tata Nexon 

कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी 24 किमी/किग्रा का माइलेज देती है. डुअल-सिलिंडर टेक्नोलॉजी के चलते इसमें 321 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है.

321 लीटर का बूट

Tata Nexon 

मारुति ग्रैंड विटारा को CNG वेरिएंट में हाल ही में लॉन्च किया गया है. ये एसयूवी हाइब्रिड वेरिएंट में भी आती है. इसका CNG वेरिएंट 26.6 किमी/किग्रा का माइलेज देता है.

कीमत: 10.99 लाख

Maruti Grand Vitara

Maruti Grand Vitara CNG में कंपनी ने 1.5 लीटर का नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन दिया है, इसमें 6 एयरबैग सहित कई जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. 

जबरदस्त सेफ्टी

Maruti Grand Vitara