6 लाख में पूरा होगा SUV का सपना! जबरदस्त फीचर्स वाली सस्ती कारें

BY: Aaj Tak Auto

आज हम आपके लिए देश की सबसे किफायती SUV गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं. 

Tata Motors की सबसे किफायती एसयूवी के तौर पर Punch आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है.

TATA PUNCH

ये देश की सबसे सुरक्षित एसयूवी में से एक है, ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इसे 5-स्टार रेटिंग मिली है. 

TATA PUNCH

फीचर्स के तौर पर इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटो एयर कंडीशनिंग, स्वचालित हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज़ कंट्रोल शामिल हैं.

TATA PUNCH

ये 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. ये इंजन 86PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

TATA PUNCH

कुल चार वेरिएंट्स प्योर, एडवेंचर, अकम्पलिस्ड और क्रिएटिव में आने वाली Tata Punch की कीमत 6 लाख रुपये से लेकर 9.52 लाख रुपये के बीच है. 

TATA PUNCH

हमारी इस लिस्ट में अगला नाम निसान मैग्नाइट का है. कुल 6 ट्रिम में आने वाली ये किफायती एसयूवी आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है.

Nissan Magnite

इसमें 1-लीटर नेचुरल एस्पायर्ड (72PS की पावर और 96Nm का टॉर्क) और 1-लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन (100PS की पावर और 160Nm का टॉर्क) इस्तेमाल किया गया है.

Nissan Magnite

इसमें 8 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 16 इंच का डुअल-टोन एलॉय, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, LED हेडलाइट मिलते हैं.

Nissan Magnite

सेफ्टी के तौर पर इस एसयूवी में कंपनी ने डुअल फ्रंट एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, हिल-स्टार्ट असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Nissan Magnite

इसकी कीमत 6 लाख रुपये से लेकर 11.02 लाख रुपये के बीच है.

Nissan Magnite

रेनो की किफायती एसयूवी किगर अपने ख़ास स्पोर्टी लुक के लिए भी जानी जाती है. इस SUV की कीमत 6.50 लाख रुपये से लेकर 11.23 लाख रुपये के बीच है.

Renault Kiger

कुल पांच वेरिएंट में आने वाली ये इस एसयूवी में भी उसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो कि आपको निसान मैग्नाइट में मिलता है.

Renault Kiger

इस SUV में आपको पूरे 405 लीटर के बूट स्पेस के साथ तीन ड्राइविंग मोड्स मिलते हैं, जिसमें नॉर्मल, इको और स्पोर्ट शामिल है.

Renault Kiger

फीचर्स के तौर पर इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, PM2.5 एयर फिल्टर मिलते हैं.

Renault Kiger

इस कार में 4 एयरबैग,  (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), स्पीड-सेंसिंग डोर लॉक, एक रियर-व्यू कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Renault Kiger