इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड लगातार बढ़ रही है, ऐसे में नित नए मॉडलों को यहां के बाजार में उतारा जा रहा है. इलेक्ट्रिक स्कूटरों में दो सेग्मेंट है, एक है लो-स्पीड और दूसरा है हाई स्पीड.
सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल के मुताबिक ऐसे इलेक्ट्रिक वाहन जिनका पावर आउटपुट 250W से कम है और जिनकी टॉप स्पीड 23 किलोमीटर प्रतिघंटा से कम है उनके लिए ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होती है.
आज हम आपको देश में मौजूद कुछ ऐसे ही इलेक्ट्रिक स्कूटरों से रूबरू कराएंगे जो इस श्रेणी में आते हैं. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर डेली यूज के लिए बेस्ट हैं और बेहद किफायती भी हैं. अगले स्लाइड में देखें लिस्ट-
हीरो Flash LA आपके लिए बेहतर चुनाव हो सकता है. इसमें 250 वॉट का BLDC मोटर दिया गया है, इसकी टॉप स्पीड 25 किमी/घंटा है और सिंगल चार्ज में ये स्कूटर 85 किमी की रेंज देती है.
ओकिनावा लाइट में कंपनी ने 1.25 kWh की बैटरी और 250 W का इलेक्ट्रिक मोटर दिया है. सिंगल चार्ज में ये स्कूटर 60 किमी का रेंज देती है और इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है.
Gemopai Ryder में कंपनी ने 250W का इलेक्ट्रिक मोटर दिया है, 1.7KW की क्षमता के बैटरी से जुड़ा है. सिंगल चार्ज में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 100-120 किमी का रेंज देती है और इसकी बैटरी 4 घंटे में चार्ज होती है.
Komaki XGT KM ने हाल ही में इलेक्ट्रिक बाजार में कदम रखा है, इस स्कूटर में 60V28Ah की बैटरी दी गई है, जो कि 60-65 किमी का रेंज देती है. इसकी टॉप स्पीड 25 किमी/घंटा और बैटरी 4 घंटे में चार्ज होती है.
हीरो इलेक्ट्रिक की Eddy में कंपनी ने 250W का मोटर दिया है. ये स्कूटर 85 किमी का रेंज देती है और इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लगता है. महज 60 किग्रा के इस स्कूटर की टॉपी स्पीड 25 किमी/घंटा है.
e-Sprinto Roamy में कंपनी ने 250W के बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है. सिंगल चार्ज में ये स्कूटर 100 किलोमीटर तक का रेंज देती है. इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 4-5 घंटा लगता है.