बस कुछ दिनों में साल 2023 खत्म होने वाला, मौजूदा साल ऑटो सेक्टर काफी बेहतर रहा. दोपहिया सेग्मेंट में एक से बढ़कर एक कई नए मॉडलों को पेश किया गया.
यदि आप भी एक नई मोटरसाइकिल खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए इस साल लॉन्च होने वाले बेहतरीन बाइक्स की लिस्ट लेकर आए हैं. आगे की स्लाइड में देखें लिस्ट-
Triumph ने हाल ही में अपने किफायती बाइक Speed 400 को लॉन्च किया है. इसकी कीमत 2.33 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें 400 सीसी का इंजन दिया गया है.
स्क्रैंबलर बाइक के शौकीनों के लिए Scrambler 400 X को लॉन्च किया गया है, इसकी शुरुआती कीमत 2.63 लाख रुपये है. इसमें भी उसी 400 सीसी का इंजन दिया गया है, जो कि स्पीड में मिलता है.
हार्ले-डेविडसन ने इंडियन मार्केट में अपनी सबसे सस्ती बाइक X440 को लॉन्च किया है. हीरो मोटोकॉर्प की साझेदारी में तैयार 440 सीसी की इस बाइक की शुरुआती कीमत 2.40 लाख रुपये है.
हीरो मोटोकॉर्प ने इस साल अपनी मशहूर बाइक करिज़्मा के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया है. 210 सीसी के इंजन से लैस इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.80 लाख रुपये तय की गई है.
आस्ट्रियन कंपनी केटीएम ने साल के आखिर में अपनी नई KTM Duke 390 को लॉन्च किया है. स्पोर्ट बाइकिंग के शौकीनों के लिए ये बेस्ट है. 398 सीसी की इस बाइक की कीमत 3.11 लाख रुपये से शुरू होती है.
Royal Enfield ने लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार Himalayan 450 के नए अवतार को पेश किया है. बड़े बदलाव के साथ आने वाली इस एडवेंचर बाइक की शुरुआती कीमत 2.69 लाख रुपये है.
टीवीएस ने इस साल अपनी नई बाइक TVS RTR 310 को लॉन्च किया है. इस बाइक का लुक और डिज़ाइन काफी पसंद किया जा रहा है. 312 सीसी की स्पोर्ट बाइक की कीमत 2.43 लाख रुपये से शुरू होती है.
यामहा ने दिसंबर महीने में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए नई Yamaha MT-03 मोटरसाइकिल को लॉन्च किया है. इसकी शुरुआती कीमत 4.60 लाख रुपये है.
कंपनी ने Yamaha R3 को भी इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 4.65 लाख रुपये से शुरू होती है. दोनों स्पोर्ट बाइक्स में कंपनी ने 321 सीसी की क्षमता का पैरलल ट्वीन इंजन का इस्तेमाल किया है.