सोशल मीडिया पर यूजर्स का एक ख़ास वर्ग है जो कि हर तरह के मामलों पर पैनी नज़र रखता है. इस बार इन यूजर्स के निगाहों में वो शख्स आ गया जो महज एक चप्पल पहन कर करोड़ों की कार डिलीवरी लेने शो-रूम पहुंच गया.
आमतौर पर लोगों की धारणा रहती है कि, करोड़ों की कार खरीदने वाले व्यक्ति की लाइफस्टाइल भी लग्ज़री होगी, कम से कम उसके पहनावे में तो रईसियत की झलक जरूर होगी.
लेकिन ये मामला बिल्कुल इससे उलट था, TOI की रिपोर्ट्स के अनुसार चेन्नई के रहने वाले बिल्डर बाश्याम युवराज ने हाल ही में रोल्स रॉयस की लग्जरी इलेक्ट्रिक कार Rolls-Royce Spectre खरीदी थी.
ये रोल्स रॉयस की तरफ से पेश की जाने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार है, और इसकी डिलीवरी लेने जब कार मालिक शोरूम पहुंचे तो उन्होनें एक सामान्य चप्पल पहन रखी थी.
बस यही बात इंटरनेट यूजर्स को भा गई और लोगों ने इस कार डिलीवरी की तस्वीरों को इंटरनेट पर शेयर कर बिल्डर की सादगी की जमकर तारीफ की.
आपको बता दें कि, Rolls-Royce Spectre की कीमत इंडियन मार्केट में तकरीबन 10 करोड़ रुपये है. यहां यह जानना भी जरूरी है कि, Rolls-Royce Spectre अभी इंडियन मार्केट में ऑफिशियली लॉन्च नहीं हुई है.
कार की बात करें तो इस लग्ज़री इलेक्ट्रिक कार का लुक और डिजाइन काफी हद तक कंपनी की मशहूर कार फैंटम से मिलता-जुलता है. इसका लग्ज़री लुक और रोड प्रेजेंस इसे बाकियों से अलग करता है.
इंडिया में जिस कार की डिलीवरी की गई है वो रोल्स रॉयस स्पेक्टर विटरिंग ब्लू शेड में तैयार की गई है, जिसे मैड्रीन कोचलाइन से कम्प्लीमेंट किया गया है.
इसमें दो अलग-अलग इलेक्ट्रिक मोटर दिए गए है, इसका फ्रंट मोटर 255Bhp की पावर और पिछला मोटर 483Bhp की पावर जेनरेट करता है. संयुक्त रूप से ये कार 584Bhp की पावर जेनरेट करता है.
इस कार की बैटरी को 195kW की क्षमता के DC फास्ट चार्जर का उपयोग कर महज 34 मिनट में ही 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.
इसके अलावा Rolls-Royce Spectre की फास्ट चार्जिंग एबिलिटी इसे महज 9 मिनट में ही इतना चार्ज कर देती है कि ये कार 100 किमी तक आसानी से चल सके.