Chetak ने OLA को पछाड़ा! राजीव बजाज बोले- 'ओला तो ओला है, चेतक तो शोला है'

9 December 2024

BY: Aaj Tak Auto

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने घोषणा की है कि चेतक दिसंबर में बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर बन गया है.

एक चैनल से बात करते हुए राजीव बजाज ने कहा कि, VAHAN रजिस्ट्रेशन डाटा के अनुसार दिसंबर में चेतक देश का बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर बन चुका है.

राजीव बजाज ने कहा कि "बजाज चेतक अब देश का तीसरा नहीं बल्कि नंबर वन बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर बन चुका है."

इतना ही नहीं, राजीव ने ओला पर तंज कसते हुए मजाकिया लहजे में कहा कि, "ओला तो ओला है... चेतक तो शोला है."

बता दें कि, राजीव बजाज और ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल के बीच इससे पहले भी एक दूसरे के ब्रांड्स को लेकर जुबानी जंग हो चुकी है.

इससे पहले राजीव बजाज ने उभरते इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) स्टार्टअप ओला इलेक्ट्रिक, एथर एनर्जी, टॉर्क मोटर्स और स्मार्ट ई के संदर्भ में कहा था, "चैंपियंस नाश्ते में ओट्स (OATS) खाते हैं."

यहां (OATS) को ओला, एथर, टॉर्क मोटर्स और स्मार्ट ई से जोड़ा गया था. वहीं ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने बजाज की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी थी.

भाविश अग्रवाल ने कहा था कि "अगर वे नाश्ते में ओट्स खाते हैं, तो मैं अपने ड्रिंक में आइस क्यूब डालता हूं." अग्रवाल का मतलब इंटर्नल कम्बशन इंजन (ICE) से था.

बहरहाल, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेग्मेंट में बजाज ऑटो की हिस्सेदारी तेजी से बढ़ रही है. आगामी 20 दिसंबर को कंपनी बाजार चेतक के नए अवतार को पेश करने जा रही है.

नए चेतक का टीजर भी जारी कर दिया गया है. कंपनी का दावा है कि ये अब तक का बेस्ट चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा.