3 January 2024
BY: Aaj Tak Auto
भारतीय इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बाजार लगातार बढ़ रहा है. बीते साल 2024 में भी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री में शानदार ग्रोथ देखने को मिली है.
2024 में अलग-अलग सेग्मेंट में कुल 1.94 लाख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री की गई है. जिसमें तकरीबन 1.14 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिल शामिल हैं.
पिछले साल की शुरुआत में ओला इलेक्ट्रिक ने तगड़ी ग्रोथ दर्ज की, लेकिन साल के अंत तक कंपनी को चेतक से कड़ी टक्कर मिलने लगी.
जिसका नतीजा ओला की आखिरी महीनों की गिरती बिक्री के रूप में देखने को मिला. दिसंबर में ओला की बिक्री तेजी से गिरी है, वहीं चेतक ने तगड़ी छलांग लगाई है.
इस दौरान कुछ अन्य निर्माताओं ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है. तो आइये देखें साल 2024 में किस कंपनी ने कितने वाहनों की बिक्री की है.
सालान बिक्री में ओला सबसे आगे है और 2024 में कंपनी ने 52% ग्रोथ के साथ 4,07,547 यूनिट्स की बिक्री की है. लेकिन दिसंबर में ओला ने केवल 13,769 यूनिट वाहन बेचे हैं.
टीवीएस ने साल भर में 2,20,472 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं. वहीं दिसंबर में कंपनी केवल 17,212 यूनिट्स ही बेच पाई. अक्टूबर महीना टीवीएस के लिए बेस्ट था, जब कंपनी ने 30,180 EV की बिक्री की थी.
2024 में बजाज चेतक के कुल 1,93,439 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो सालाना बिक्री में तीसरे पायदान पर रखते हैं. लेकिन दिसंबर में 18,276 यूनिट्स के साथ ये पहले पोजिशन पर है.
एथर एनर्जी ने दिसंबर में 10,421 यूनिट की बिक्री और 14% की बाजार हिस्सेदारी के साथ अपना चौथा स्थान पर है. पूरे साल में एथर ने कुल 1,26,165 स्कूटर बेचे हैं.
दिसंबर में 2,795 यूनिट की बिक्री के साथ ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पांचवें स्थान पर रही. कंपनी का मार्केट शेयर लगभग 3.81% पहुंच गया है.
इस बीच, हीरो मोटोकॉर्प को दिसंबर में चुनौतियों का सामना करना पड़ा और कंपनी Vida इलेक्ट्रिक स्कूटर के केवल 1,020 यूनिट ही बेच पाई.