Flying Taxi को यहां की सरकार से मंजूरी! खरीद सकेंगे टिकट, जल्द शुरू होगी उड़ान 

2 April 2025

BY: Aaj Tak Auto

ऑटोमोबाइल सेक्टर तेजी से बदल रहा है, साथ ही लोगों के यातायात के संसाधनों में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. डेली ट्रांसपोर्टेशन को सुगम बनाने के लिए एविएशन सेक्टर भी काम कर रहा है.

Credit: Ehang

दुनिया भर में कई देशों में फ्लाइंग टैक्सी पर काम हो रहा है. लेकिन इस बीच चीन की सरकार ने देश की पहली ऑटोनॉमस पैसेंजर ड्रोन या फ्लाइंग टैक्सी को अप्रूवल दे दिया है.

Credit: Ehang

चीन सरकार ने भविष्य में फलाइंग टैक्सी (Flying Taxi) के व्यवसायिक प्रयोग की अनुमति दे दी है. यानी अब वहां पर लो-एल्टीट्यूड एयर टैक्सी का इस्तेमाल किया जा सकेगा.

Credit: Ehang

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, चीन के सिविल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (CAAC) ने ईहैंग होल्डिंग्स और हेफ़ेई हे एयरलाइंस को एयर ऑपरेटर का सर्टिफिकेट दिया है.

Credit: Ehang

इस सर्टिफिकेट के प्राप्त होने के बाद इन दोनों कंपनियों को शहरी क्षेत्रा में पैसेंजर ड्रोन (Flying Air Taxi) को ऑपरेट करने की अनुमति मिल गई है.

Credit: Ehang

बता दें कि, चीन तेजी से अपनी अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने में जुटा है. इसके लिए वहां की सरकार लो-एल्टीट्यूड ट्रांसपोर्ट बिजनेस को भी बढ़ाने देने में लगी है.

Credit: Ehang

जिसमें डिलीवरी ड्रोन, ब्लिंप और उड़ने वाली कारों जैसे एडवांस इलेक्ट्रिक टेक-ऑफ एंड लैंडिंग (eVTOL) व्हीकल शामिल हैं. 

Credit: Ehang

सरकार इस सेक्टर को बायोमैन्युफैक्चरिंग, क्वांटम कंप्यूटिंग, AI और 6G नेटवर्क जैसी टेक्नोलॉजी की मदद से और तेजी से उभारना चाहती है.

Credit: Ehang

फ्लाइंग टैक्सी ऑपरेशन का सर्टिफिकेट पाने वाली कंपनी EHang ने कहा कि, "एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने उसके सहयोगी कंपनी ईहैंग जनरल एविएशन को सर्टिफिकेट दिया है.

Credit: Ehang

कंपनी ने कहा कि, "ग्वांगझू और हेफ़ेई शहर के लोग अब एरियल टूरिज़्म, शाइट सीईंग और एक्सपीरियंशियल फ्लाइट्स के लिए टिकट खरीद सकते हैं."

Credit: Ehang